Realme GT Master Edition सूटकेस जैसे अनोखे डिजाइन के साथ होगा लॉन्च, जानें खास बातें

Join Us icon

Realme GT Master Edition चीन में 21 जुलाई को लॉन्च होना है। इसके साथ ही रूमर्स हैं कि कंपनी Realme GT Master Explorer Edition को भी लॉन्च कर सकती है। Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को रियलमी ने जापान के रिटेल ब्रांड MUJI (डिजाइनर Naoto Fukusawa के नाम से मशहूर) के साथ मिल बनाया है। लॉन्च से पहले Realme GT Master Edition स्मार्टफोन का प्रोमोशनल इमेज ऑनलाइन लीक हुआ है, जिसमें इस स्मार्टफोन के रियर डिजाइन की पूरी झलक मिलती है। इस फोटो में फोन ग्रे कलर मेट फिनिशिंग के साथ यूनीक डिजाइन में दिखाई देता है।

Realme GT Master Edition यूनीक डिजाइन

Realme GT Master Edition स्मार्टफोन का ये यूनीक डिजाइन किसी सूटकेस की तरह लगता है। इसके साथ ही बैक पैनल में Naoto Fukusawa के ऑटोग्राफ भी मौजूद हैं। बता दें कि MUJI जापान की प्रमुख सूटकेस बनाने वाली कंपनी है। इस फोटो में इस स्मार्टफोन के बैक में दिया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, ग्लास बैक और फ्रेम में 5G एंटीना देखने को मिलते हैं।

Realme GT Master Edition स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

Realme GT Master Edition स्मार्टफोन में 6.43 इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। रियलमी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही रियलमी का यह फोन 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही microSD स्लॉट के जरिए स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। रियलमी का यह फोन Android 11 पर आधारित Realme 2.0 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Vivo S10 Pro स्मार्टफोन 108MP कैमरा और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ होगा लॉन्च, जानें खूबिया

realme-gt-master-edition

रियलमी का यह फोन 4,300mAh बैटरी के साथ 65W SuperDart फास्ट चार्ज के साथ पेश किया जा सकता है Realme GT Master Edition स्मार्टफोन के बैक पैनल में तीन कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। इनमें प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बेंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi की सस्ती और दमदार Redmi 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें होंगी खूबियां

Realme GT Master Edition कीमत (लीक)

Realme GT Master Edition स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ यूरोप में 399 यूरो (करीब 35,300 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 449 यूरो (करीब 39,700 रुपये) की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।

लेटेस्ट वीडियो : कितना दमदार है Oppo Reno 6 Pro

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here