5G की पावर वाले Realme GT Neo की लॉन्च डेट आई सामने, जानें कब होगा लॉन्च

Join Us icon

रियलमी ने हाल ही में अपना नया हैंडसेट Realme GT 5G लॉन्च किया था। इस फोन के लॉन्च के समय ही कंपनी ने खुलासा किया था कि कंपनी का अपकिंग फोन Realme GT Neo होगा, जिसमें मीडियाटेक डायमनसिटी 1200 एसओसी दिया जाएगा। वहीं, कुछ समय पहले ही यह फोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर स्पॉट किया गया था। इस साइट पर रियलमी के नए स्मार्टफोन को मॉडल नंबर RMX3116 के साथ देखा गया था, जिसे अपकमिंग Realme GT Neo बताया गया था। इतना ही नहीं डिजाइन के अलावा TENNA लिस्टिंग से डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हुआ था। अब रियलमी जीटी नियो की लॉन्च डेट को लेकर खुलासा हुआ है। आइए आगे जानते हैं कि कब टेक मंच पर इस फोन को पेश किया जाएगा।

Realme GT Neo की लॉन्च डेट

पॉप्यूलर टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें जानकारी सामने आई है कि कंपनी Realme GT Neo को 31 मार्च को भारतीय समयानुसार 12 PM IST पर पेश किया जाएगा। इसके अलावा पोस्टर में बताया गया है कि Realme GT Neo को मीडियाटेक डायमनसिटी 1200 SoC पर पेश किया जाएगा। इसके अलावा हमें पोस्टर 5G दिखाई दिया है जो पुष्टि करता है कि Realme GT Neo में 5G कनेक्टिविटी होगी। इसे भी पढ़ें: 6 जीबी रैम और डायमनसिटी 1200 चिपसेट के साथ लिस्ट हुआ नया Realme फोन, स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

प्रोसेसर

अगर बात करें मीडियाटेक डायमनसिटी 1200 चिपसेट की तो इस प्रोसेसर को MediaTek ने जनवरी में लॉन्च किया था। रियलमी पहले ही बता चुकी है कि कंपनी इस साल मीडियाटेक प्रोसेसर वाले फ्लैगशिप फोन्स भी लाएगी। यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है।

Realme GT Neo में होंगी ये स्पेसिफिकेशन्स

TENAA के अनुसार, Realme RMX3116 ( Realme GT Neo) में टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में पंच-होल के साथ 6.55-इंच का डिसप्ले होगा। TENAA पर डिवाइस की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसके अनुसार Realme GT Neo में एक घुमावदार डिसप्ले होगा, जिससे यह एक घुमावदार स्क्रीन की सुविधा देने वाला पहला Realme डिवाइस बन जाएगा। हम डिसप्ले को AMOLED तकनीक, हाई-रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Realme Narzo 30 पर लगी मुहर, 5G और 4G दोनों मॉडल होंगे इंडिया में लॉन्च

डिवाइस के रियर पैनल की तस्वीर देखने से जानकारी मिली थी कि फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा। दुर्भाग्य से, इन कैमरों के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन, 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सामने आया था कि फोन में 4000एमएएच की बैटरी हो सकती है जो कि 65W चार्जिंग स्पीड से लैस होगी।

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here