200MP कैमरा के साथ आ सकता है Realme GT 8 Pro, लीक हुए सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/realme-gt8-gt8-pro-leaked-specifications.jpg

Realme अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 को अक्टूबर में चीन में लॉन्च कर सकता है। इसमें Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro जैसे दो मॉडल्स आने की संभावना है। वहीं, लॉन्च से पहले ही टिपस्टर Digital Chat Station और Smart Pikachu ने दोनों डिवाइस से जुड़ी अहम जानकारी शेयर कर दी है। खास बात यह है कि इनमें से एक मॉडल में 200MP कैमरा दिया जा सकता है। आइए, आगे लीक को विस्तार से जानते हैं।

लीक के मुताबिक, Realme GT 8 Pro में कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में चौकोर कैमरा आइलैंड मिल सकता है। जो फोन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर रखा जा सकता है। कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल किए जाने की बात सामने आई है। फोन के तीसरे कैमरे की जानकारी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है। वहीं, Smart Pikachu की जानकारी के अनुसार Realme GT 8 Pro में Ricoh के साथ कोलैबोरेशन हो सकता है। जिससे Ricoh का खास “Negative Film” कलर स्टाइल और ह्यूमेनिस्टिक फोटोग्राफी एप्रोच मिलने की उम्मीद है।

पूर्व में आए लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Relame GT 8 Pro में BOE-सप्लाइड 6.78 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इस पर 2K रिजॉल्यूशन और स्लिम बेजल्स दिए जा सकते हैं। फोन में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट लगाया जा सकता है। बैटरी के मामले में 8,000mAh के करीब बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा, x-axis लीनियर मोटर, डुअल स्पीकर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Realme UI 6 बेस्ड Android 16 का सपोर्ट दिया जा सकता है।

सीरीज के Realme GT 8 मॉडल की बात करें तो इसके डिस्प्ले, बैटरी और परफॉरमेंस में बदलाव संभव हो सकता है। इसे लेकर सामने आया है कि ब्रांड इस बार GT 8 मॉडल में पेरिस्कोप कैमरा नहीं देगा। जबकि पूर्व लीक के मुताबिक Realme GT 8 में 6.6 इंच का फ्लैट डिस्प्ले और लगभग 7,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिल सकता है।

अगर बात करें कंपटीशन की तो Realme GT 8 सीरीज का मुकाबला आगामी OnePlus 13, iQOO 15 और Samsung Galaxy S26 जैसे खास आगामी मॉडल्स से हो सकता है। खास बात यह है कि अन्य फ्लैगशिप के मुकाबले ये रियलमी डिवाइस कम दाम में आ सकते हैं इसलिए ग्राहकों के पास अच्छे ऑप्शन खुल जाएंगे। हालांकि Realme GT 8 Pro में हाई-एंड कैमरा और पावरफुल चिपसेट मिलने से यह बेस मॉडल से आगे रह सकता है।

यदि आप ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, जो दमदार कैमरा, बड़ा डिस्प्ले और शानदार परफॉरमेंस दे तो Realme GT 8 सीरीज मोबाइल्स के लिए रुका जा सकता है। हालांकि हमे असल जानकारी के लिए इंतजार करना होगा। हम आपको कोई भी इंफो आते ही नए पोस्ट में अपडेट देंगे। हमारे साथ जुड़े रहें। (सोर्स1,2)