Realme ने शाओमी और सैमसंग को टक्कर देने के लिए चला नया दांव, नए अवतार में लॉन्च किया Narzo 30

Join Us icon

Realme ने कुछ दिनों पहले भारत में Narzo 30 series को भारत में लॉन्च किया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 4G और 5G वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। Narzo 30 4G स्मार्टफोन को कंपनी ने पहले जहां 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया था। अब Realme ने इस स्मार्टफोन का नया वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। रियलमी के Narzo 30 का लेटेस्ट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले 4G वेरिएंट को 13,499 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स एक जैसे हैं। Realme Narzo 30 4G स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Realme Narzo 30 4G का नया वेरिएंट

Realme ने भारत में Realme 30 4G स्मार्टफोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है। रियलमी के इस 4G वेरिएंट को 15,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया है। रियलमी का नया 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट पहले लॉन्च किए 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के बीच में पेश किया गया है। रियलमी का नया स्मार्टफोन 13,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन – रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू में पेश किया गया है। नये वेरिएंट की सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर 5 अगस्त से शुरू हो गई है। रियलमी के 4GB रैम वेरिएंट को 12,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है।

narzo-30

Realme Narzo 30 4G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Realme Narzo 30 4G स्मार्टफोन को कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Helio G95 SoC के साथ पेश किया गया है। यह 12nm प्रोसेसर Mali-G76 GPU के साथ पेश किया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 6GB तक की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.5-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल है। रियलमी के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 580 निट्स है। इस फोन की डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें : OPPO जल्द पेश करेगा अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन, कंपनी ने UDC टेक्नोलॉजी से उठाया पर्दा

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। Realme narko 30 4G स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ 2MP के दो सेंसर – डेप्थ और मैक्रो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फ़ोन में Dual 4G VoLTE, 2.4/5GHz WiFi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.0, NFC, GPS/AGPS, और GLONASS दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung की सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S21 इस मामले में रहा फिसड्डी

लेटेस्ट वीडियो : देसी Micromax IN 2B का पबजी और बैटरी टेस्ट

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here