
Realme के सब-ब्रांड डिजो ने भारत में दो ईयरबड्स DIZO GoPods Neo और Dizo GoPods लॉन्च किए हैं। बता दें कि DIZO चाइनीज कंपनी Realme का TechLife ब्रांड है। कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में भारत में कई TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) और एक स्मार्टवॉच और दो फीचर फोन पेश किए हैं। हालांकि DIZO के लेटेस्ट GoPods Neo और GoPods दोनों ही ईयरबड्स क्रमश: Realme Buds Q2 और Realme Buds Air 2 के रिब्रांड वर्जन हैं। GoPods Neo इन-ईयर डिजाइन के साथ आता है वहीं GoPods में ईयरबड स्टेम दिए गए हैं। यहां हम आपको दोनों की स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
DIZO GoPods Neo और GoPods : स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
DIZO GoPods Neo को हल्के वजन वाले इन-डिजाइन और IPX5 रेटिंग के साथ लॉन्च किया है। इस ईयरबड्स के टचपैड UV प्रिंटिंग रिफ्लैटिंग डिजाइन और इंटेलिजेंट टच कंट्रोल के साथ पेश किया गया है। DIZO GoPods Neo में 10mm डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। कंपनी ने इन्हें 25dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और इंवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इनमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलता है जिसकी मदद से यूजर्स बिना ईयरबड्स निकाले किसी से बात कर सकते हैं। गेमर्स के लिए दमदार लो लेटेंसी मोड़ मिलता है।

DIZO GoPods Neo में कंपनी ने 400mAh की बैटरी और हर ईयरबड्स में 40mAh की बैटरी सेल दिया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये करीब 28 घंटे का बैकअप ऑफर करते हैं। इसमें चार्जिंग के लिए फास्ट चार्ज सपोर्ट USB-C पोर्ट दिया है। TWS ईयरफोन्स में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2 और Google Fast Pair सपोर्ट दिया है। बात करें DIZO GoPods की तो इसकी स्पेसिफिकेशन्स भी GoPods Neo की तरह ही है। लेकिन इसे स्टेम डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें 10mm का ड्राइवर, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और लो-लेटेंसी जैसे फीचर मिलते हैं।
DIZO GoPods में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, स्मार्ट वियर डिटेक्शन, ट्रांसपेरेंसी मोड, डुअल माइक नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर मिलते हैं। इसके साथ ही 25 घंटे का बैकअप मिलता है। DIZO GoPods में कनेक्टिविटी के लिए Google Fast Pair और Bluetooth 5.2 दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 सीरीज के लॉन्च से पहले डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर लीक, जानें क्या होगी खासियत
DIZO GoPods Neo और GoPods : कीमत
DIZO ने फिलहाल अपने लेटेस्ट GoPods Neo and GoPods TWS ईयरफोन्स की कीमत की जानकारी शेयर नहीं की है। दोनों ही वायरलेस ईयरबड्स को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : iQOO बढ़ाएगा Xiaomi और Realme की परेशानी, जल्द लॉन्च करेगा दमदार iQOO Z5 स्मार्टफोन


















