Realme Narzo 30 पर लगी मुहर, 5G और 4G दोनों मॉडल होंगे इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

Realme ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए ‘नारज़ो 30’ सीरीज़ को पेश किया है। इस सीरीज़ के दो नए मोबाइल फोन लॉन्च हुए हैं जिन्होंने Realme Narzo 30A और Realme Narzo 30 Pro 5G नाम के साथ एंट्री ली है। इंडियन यूजर्स द्वारा इन दोनों फोंस को पसंद किए जाने के बाद अब रियलमी इस सीरीज़ में एक और नया डिवाईस लॉन्च करने की योजना बना रही है। ताजा खबर सामने आई है कि कंपनी Realme Narzo 30 को भारत में लॉन्च करने वाली है और यह फोन 4G और 5G दो मॉडल्स में लॉन्च होगा।

Realme Narzo 30 के इंडिया लॉन्च की जानकारी एमएसपी वेबसाइट के जरिये सामने आई है जिसने रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ के एक इंटरव्यू के बिनाह पर इस खबर को पब्लिश किया है। रिपोर्ट के अनुसार रियलमी कंपनी इंडिया में नारज़ो 30 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस फोन के दो मॉडल लॉन्च होंगे जिनके नाम Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 4G होंगे। बकौल माधव सेठ रियलमी नारज़ो 30 4जी वर्ज़न की टेस्टिंग और डेवलपमेंट स्टेज भी पूरी हो गई है।

Realme Narzo 30 Pro 5G

रियलमी नारजो 30 प्रो 5G में 6.5 इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 405पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है। इतना ही नहीं इस डिसप्ले में आपको 90.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W डाट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है। यह भी पढ़ें : Motorola का एक और सस्ता स्मार्टफोन आया सामने, Moto G20 नाम के साथ होगा लॉन्च

इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू 5जी चिपसेट दिया है। मीडियाटेक च‍ि‍पसेट मीडियाटेक 5जी अल्‍ट्रासेव टेक्‍नोलॉजी के साथ आता है। इस चिपसेट में 2.3जीबीपीएस तक की डाउनलोड स्‍पीड हासिल करने की क्षमता है। इतना ही नहीं इसे 7एनएम प्रोसेस का उपयोग कर बनाया गया है। इसमें डुअल क्‍लस्‍टर के साथ एक ओक्‍टाकोर सीपीयू है, जिसमें 2.4गीगाहर्ट्ज की क्‍लॉक स्‍पीड के साथ दो आर्म कॉर्टेक्‍स-ए76 प्रोसेसर हैं।

Realme Narzo 30 5g and 4g phone to launch in india soon madhav sheth confirmed

Narzo 30 Pro 5G में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट पर सिंगल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। अगर बात करें रियर पर मौजूद कैमरा सेटअप की तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन 6P लेंस दिया गया है। इसके अलावा f/2.3 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में f/2.1 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह भी पढ़ें : कम कीमत वाले देशी स्मार्टफोन Micromax IN 1 की स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले आई सामने, Xiaomi-Realme से होगा मुकाबला

रियलमी नारज़ो 30 प्रो को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। Realme Narzo 30 Pro 5G का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसी तरह बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जो 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here