Realme Narzo30 4G और Realme Narzo30 5G इसी महीने होंगे इंडिया में लॉन्च, लो बजट में मिलेगी शानदार स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

Realme कल ग्लोबल मार्केट में अपना पावरफुल फ्लैगशिप डिवाईस Realme GT लॉन्च करने जा रही है। यह एक 5G फोन होगा जो कल ही इंडियन मार्केट के लिए भी अनाउंस किया जा सकता है। रियलमी जीटी 5जी के इंडिया लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने यह घोषणा भी कर दी है कि रियलमी भारत में अपनी ‘नारज़ो’ सीरीज़ को भी बढ़ाने वाली है और इस सीरीज़ के तहत इसी महीने यानी जून में दो नए स्मार्टफोन Realme Narzo30 और Realme Narzo30 5G लॉन्च कर दिए जाएंगे।

Realme Narzo30 और Realme Narzo30 5G के इंडिया लॉन्च की जानकारी स्वंय कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने दी है। माधव ने अपने यूट्यूब सेशन आस्क माधव के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि कंपनी नारज़ो 30 सीरीज़ में दो और नए स्मार्टफोन जोड़ने वाली है और ये दोनों स्मार्टफोन कम कीमत पर ही बाजार में उतारे जाएंगे। इन मोबाइल फोंस में Realme Narzo30 4G और Realme Narzo30 5G दोनों मॉडल्स शामिल रहेंगे, जो यूजर्स को पंसद के हिसाब से चुनने का ऑप्शन देंगे।

Realme Narzo 30 5G की स्पेसिफिकेशन्स

इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद रियलमी नारज़ो 30 5जी की बात करें तो इसे MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। जो 4 GB RAM के साथ रन करता है। यह रियलमी स्मार्टफोन 64 GB और 128 GB स्टोरेज के ऑप्शन में आता है। Narzo 30 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जिसके लेकर कंपनी का दावा है कि यह 114 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 16 घंटे वीडियो प्लेबैक सपोर्ट देता है। इसके साथ ही यह 18W फास्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है।

Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इसके साथ ही रियलमी स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल SIM 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, साइड फेंसिंग फ़िंगरप्रिंट रियर और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें : Realme X9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत फिर आई सामने, जानें क्या होंगी खूबियां

Realme Narzo 30 4G की स्पेसिफिकेशन्स

इसी तरह रियलमी नारज़ो 30 की बात करें तो इस फोन को 6.5-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। रियलमी नारजो 30 में मीडियाटेक हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है तथा बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें 900MHz Mali-G76GPU मौजूद है। इसके अलावा फोन में 6GB LPPDDR4x रैम और 128GB (UFS 2.1) स्टोरेज दी गई है। यह फोन 30वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

Realme Narzo 30 5G official launch in india in june confirm

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसमें अपर्चर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई-रेजोल्यूशन वाला वाइड एंगल प्राइमरी सेंसर + 2MP B&W पोर्टेट कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP 4cm मैक्रो सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में f/2.1 अपर्चर के साथ 16MP का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा के मोड की बात करें तो इसमें सुपर नाइटस्कैप, स्टाररी मोड, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट मोड, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, अल्ट्रा मोड, अल्ट्रा माइक्रो मोड, एआई ब्यूटी, फिल्टर, क्रोमा बूस्ट, स्लो मोशन, बोकेह इफेक्ट हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here