Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन Dimensity 700 चिपसेट, और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

Join Us icon

Realme ने अपनी बजट स्मार्टफोन सीरीज Realme Narzo का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इससे पहले रियलमी ने फरवरी महीने में दो स्मार्टफोन Realme Narzo 30A और Narzo 30 Pro 5G को लॉन्च किए थे। इसके बाद से ही Realme Narko 30 सीरीज़ को लेकर ख़बरें आ रही थी कि कंपनी जल्द ही Narzo 30 4G और Narzo 30 5G स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर सकता है। रियलमी ने हाल में ही मलेशिया में Realme Narzo 30 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने Narzo 30 5G स्मार्टफ़ोन को यूरोप में लॉन्च किया है। यूरोपिय मार्केट में लॉन्च किया Narzo 30 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में पिछले महीने भारत में लॉन्च किए Realme 8 5G का रिब्रांड लग रहा है, जो कि इससे पहले कंपनी ने चाइनीज़ मार्केट में Realme Q3i 5G स्मार्टफोन के नाम से पेश किया गया था।

Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का IPS LCD पैनल दिया है। इस डिस्प्ले में ऊपर दाईं ओर पंच होल कटआउट दिया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन FHD+, पिक्सल डेनसिटी 405ppi, रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके साथ ही रियलमी का इस डिस्प्ले को लेकर कहना है कि इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 है। रियलमी के इस स्मार्टफ़ोन की डायमेनशन 162.5 x 74.8 x 8.5mm और भार 185 ग्राम है। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2 कंपनी का साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द धमाकेदार फीचर्स के साथ करेगा ग्रैंड एंट्री

Realme Narzo 30 5G स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन में Dimensity 700 चिपसेट दिया है जो 4 GB RAM के साथ पेश किया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 64 GB और 128 GB स्टोरेज के ऑप्शन में आता है। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है। Narzo 30 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जिसके लेकर कंपनी का दावा है कि यह 114 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 16 घंटे वीडियो प्लेबैक सपोर्ट देता है। इसके साथ ही यह 18W फास्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : आरोग्य सेतू ऐप पर आया नया फीचर, जानें कैसे और किन्हें मिलेगा ‘ब्लू टिक’

realme-narzo-30-5g-image

Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इसके साथ ही रियलमी स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। फोटोग्राफी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में सुपर नाइट स्केप, परोरमिक व्यू, टाइम लैप्स, पोर्टेट मोड, एआई सीन रिकॉन्गनाइजेशन, AI ब्यूटी फिल्टर, UIS वीडियो स्टेबलाइजेशन, 720p 30fps स्लो-मोशन वीडियो शूटिंग और 1080p 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर दिए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल SIM 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, साइड फेंसिंग फ़िंगरप्रिंट रियर और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

Realme Narzo 30 5G कीमत

Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन को यूरोप में रियलमी ने एक्सक्लूसिव तौर पर AliExpress के साथ पेश किया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन स्पेस ब्लैक और स्पेस ब्लू में लॉन्च किया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन 189 यूरो (क़रीब 16,800 रुपये) की क़ीमत में पेश किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here