क्या हो जब एक ही घर में छिड़ जाए 5G की जंग, Realme Narzo 30 5G vs Realme 8 5G, देखें कौन बनेगा विजेता

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/06/Realme-Narzo-30-5G-vs-Realme-8-5G.jpeg

Realme ने आज भारत में अपनी ‘नारज़ो 30 सीरीज़’ के तहत दो नए स्मार्टफोन मॉडल Realme Narzo 30 4G और Realme Narzo 30 5G लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही फोन लो बजट सेग्मेंट में उतारे गए हैं जिनमें narzo 30 5G फोन की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इस बजट में एंट्री लेने के साथ ही नारज़ो 30 5जी फोन बाजार में पहले से मौजूद 5जी फोंस के सामने चुनौती लेकर आया है। प्रतिद्वंदी ब्रांड्स के साथ ही Realme Narzo 30 5G फोन की टक्कर कंपनी के ही Realme 8 5G फोन के साथ भी है। अगर आप रियलमी फैन है और एक नए स्मार्टफोन की तालाश में है तो आगे हमनें यहीं बताया है कि कौन सा फोन लेना अच्छा सौदा साबित हो सकता है Realme 8 5G या फिर Realme Narzo 30 5G.

Realme Narzo 30 5G vs Realme 8 5G : वेरिएंट्स व प्राइस

Realme Narzo 30 5G को इंडिया में एक ही वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 6 GB RAM मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 128 GB Storage दी गई है। भारतीय बाजार में रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन को 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है जो आने वाली 30 जून से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। शुरूआती ऑफर में कंपनी इस फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।

Realme 8 5G फोन भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसी तरह 14,999 रुपये में लॉन्च हुआ फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। रियलमी 8 5जी के सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।

Realme Narzo 30 5G vs Realme 8 5G : डिजाईन

Realme Narzo 30 5G को पंच-होल डिजाईन पर लॉन्च हुआ है जिसमें सेल्फी कैमरे से लैस होगा स्क्रीन के उपरी बाईं ओर स्थित है। फोन की स्क्रीन बेजल लेस है जिसके नीचले हिस्से पर चिन पार्ट मौजूद है। नारज़ो 30 5जी के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो रेक्टेगुलर शेप में पैनल के उपरी दाईं ओर स्थित है। इस कैमरा सेटअप के नीचे रेसिंग डिजाइन पैटर्न दिया गया है जिसमें Realme ब्रांडिंग मौजूद है। फोन के राईट पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन मौजूद है तथा लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस फोन का डायमेंशन 162.5×74.8×8.5एमएम और वज़न 185ग्राम है जिसे Racing Silver और Racing Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

Realme 8 5G फोन की बात करें तो यह डिवाईस भी पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया था। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस दिए गए हैं वहीं स्क्रीन के नीचे चिन पार्ट भी मौजूद है। इस फोन में सेल्फी कैमरे से लैस होल डिसप्ले के उपरी बाएं कोने पर दी गई है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपरी दाईं और आयाताकार शेप में दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर राईट पैनल पर बने पावर बटन में ही शामिल है। इस फोन का डायमेंशन 162.5×74.8×8.5एमएम और वजन 185 ग्राम है। वहीं रियलमी 8 5जी को Supersonic Black और Supersonic Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme Narzo 30 5G vs Realme 8 5G : डिसप्ले

Realme Narzo 30 5G फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ अल्ट्रा स्मूथ डिसप्ले पर दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है। इसके साथ ही नारज़ो 30 5जी फोन 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन की जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है।

Realme 8 5G को कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है तथा इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है। इसके साथ ही यह फोन 405पीपीआई और 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

Realme Narzo 30 5G vs Realme 8 5G : प्रोसेसिंग

Realme Narzo 30 5G को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.22गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना MediaTek Dimensity 700 5G दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन ARM Mali-G57 सपोर्ट करता है। वहीं रियलमी का यह फोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 storage सपोर्ट करता है।

Realme 8 5G फोन को भी लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ डायमनसिटी 700 चिपसेट ही दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन भी Mali-G57 सपोर्ट करता है। वहीं रियलमी ने अपने इस फोन को LPDDR4X RAM और UFS 2.1 storage तकनीक से लैस किया है।

Realme Narzo 30 5G vs Realme 8 5G : कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 30 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो 80डिग्री फिल्ड आफ व्यू सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला ब्लैक एंड वाईट पोर्टरेट लेंस और इतने ही अर्पचर वाला मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी नारज़ो 30 5जी में एफ/2.1 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर Realme 8 5G इंडिया में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है जो पीडीएएफ जैसे फीचर्स से लैस है। इसे साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टरेट लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.1 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 30 5G vs Realme 8 5G : बैटरी

Realme Narzo 30 5G फोन कंपनी ने पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ दमदार बैटरी भी दी है। पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए नारज़ो 5जी फोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया है। फोन को यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है।

पावर बैकअप के मामले में Realme 8 5G फोन को भी कंपनी ने बड़ी ताकत से लैस कर बाजार में उतारा है। यह मोबाइल फोन भी रेडमी नोट 10एस की ही तरह 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसे 18वॉट क्विक चार्ज तकनीक से लैस किया है। यह चार्जर भी फोन बॉक्स के साथ दिया जा रहा है।