Realme Narzo 50 स्मार्टफोन के लॉन्च से ठीक पहले डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Realme Narzo 50 स्मार्टफोन कंपनी के नारजो50 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन भारत में 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

Join Us icon

Realme ने अपकमिंग Narzo 50 स्मार्टफोन के लॉन्च को कंफर्म कर दिया है। रियलमी का यह बजट स्मार्टफोन 24 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले रियलमी ने कंफर्म कर दिया है कि रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन MediaTek Helio G96 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन की दूसरी खूबियां अभी ऑफिशियल नहीं की गई है।

Realme Narzo 50 स्मार्टफोन को लॉन्च से ठीक पहले FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आती है। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ लाइव इमेज भी लीक हो गई हैं।

Realme Narzo 50 का डिजाइन

Realme Narzo 50 स्मार्टफोन कंपनी के नारजो50 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन भारत में 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन लॉन्च से ठीक पहले FCC की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। FCC लिस्टिंग से रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन और दूसरी डिटेल सामने आ चुकी हैं। फोन के बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा डिज़ाइन के साथ आएगा। फ़ोन में LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन बाएं ओर वॉल्यूम की और सिम ट्रे दिया गया है। फोन के बॉटम में 3.5mm का हेडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा। फोन के दाएं ओर पावर बटन दिया जाएगा।

Realme Narzo 50 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन में 33W फ़ास्ट चार्जिंग एडेप्टर दिया जाएगा। FCC लिस्टिंग से रियलमी के इस स्मार्टफोन का टीयरडाउन इमेज भी सामने आ चुके हैं। रियलमी का यह फ़ोन 6.6-इंच का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। फ़ोन में microSD कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Video : वनप्लस का सबसे महंगा OnePlus 10 Pro बेंड टेस्ट में हुआ फेल, प्रीमियम स्मार्टफोन के हो गए दो टुकड़े


Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 2MP के दो कैमरा मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिए जाएंगे। रियलमी के फोन में फ्रंट कैमरा 16MP का होगा। रियलमी के इस फोन में Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi 12 Pro दमदार स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी शुरू, Galaxy S22 और अपकमिंग OnePlus 10 Pro से होगा मुकाबला

लेटेस्ट वीडियो : सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here