
Realme ने सितंबर महीने में इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Realme Narzo 50A स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G88 चिपसेट, 50MP Camera और 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh Battery से लैस है। यह मोबाइल फोन सिर्फ 11,499 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि रियलमी नारज़ो सीरीज़ के तहत एक और नया स्मार्टफोन Realme Narzo 50A Prime भी लॉन्च करने वाली है।
Realme Narzo 50A Prime
रियलमी नारज़ो 50ए प्राइस जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है और यह जानकारी हमें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये ही मिली है। दरअसल रियलमी इंडिया वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर Narzo 50A Prime को देखा गया है जिससे सबसे पहले टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा स्पॉट किया गया है। यहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च से जुड़ी जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन वेबसाइट पर फोन का नाम सामने आने से यह जरूर साफ हो गया है कि रियलमी नारज़ो 50ए प्राइम बेहद जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है।
Realme Narzo 50A
रियलमी नारज़ो 50ए की बात करें तो इस फोन में 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 570निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह फोन एंडरॉयड 11 आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी52 जीपीयू दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme Narzo 50A में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।



















