realme Narzo 60 Pro 5G फोन की ये 5 चीजें, इस बजट के किसी भी दूसरे फोन में नहीं मिलेगी!

Join Us icon

रियलमी ने आज भारत में अपनी नई नारज़ो सीरीज़ को पेश कर दिया है। इसके तहत दो 5जी फोन Realme narzo 60 और Realme narzo 60 Pro लॉन्च हुए हैं। वनिला मॉडल का प्राइस जहां रुपये से शुरू होता है वहीं ‘प्रो’ मॉडल की शुरूआती कीमत 23,999 रुपये हैं। आगे हमने नारज़ो 60 प्रो 5जी फोन के 5 ऐसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र किया है जो इसे दूसरे से खास बनाते हैं। इस वक्त भारतीय बाजार में 30 हजार से सस्ता कोई भी ऐसा स्मार्टफोन नहीं है जिसमें ये सभी फीचर्स एक साथ मौजूद हो।

Realme Narzo 60 Pro 5G के टॉप 5 फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

24GB RAM

रिलयमी नारज़ो 60 प्रो 5जी फोन 12जीबी रैम मैमोरी के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 12जीबी डायनॉमिक रैम भी दी गई है। यह टेक्नोलॉजी फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 12जीबी + 12जीबी की ताकत प्रदान करती है जिससे narzo 60 Pro 5G 24GB RAM पर परफॉर्म कर सकता है। यह हैवी गेमिंग और मल्टी टॉस्किंग को स्मूथ तथा लैगफ्री बनाने में मदद करती है।

1TB ROM

आज के वक्त में ज्यादा स्मार्टफोन 128GB या फिर 256GB Storage के साथ आते हैं। वहीं कुछ प्रीमियम तथा फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के टॉप मॉडल्स में 512GB Storage भी देखने को मिल जाती है। लेकिन narzo 60 Pro 5G फोन के साथ रियलमी कंपनी ने बड़ा करनामा कर दिखाया है। यह मोबाइल 1TB Storage के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन की इंटरनल स्टोरेज है जो इसे किसी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव जितनी पावर देती है। इस फोन में मैमोरी कार्ड लगाने की जरूरत ही नहीं है।

100MP Camera

realme narzo 60 Pro 5G में 100 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल ईमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) तकनीक से लैस है। यह फोन 2x In-sensor Zoom टेक्नोलॉजी पर काम करता है जो हाई रेज्ल्यूशन वाली फोटो कैप्चर करने में सक्षम है। कंपनी ने इसे ProLight Camera का नाम दिया है जो एक 6पी लेंस है और एफ/1.75 अपर्चर, 26एमएम फोकल लेंथ तथा 79.5° फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है।

120Hz Curved Screen

रियलमी नारज़ो 60 प्रो 5जी फोन में 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह एक कर्व्ड स्क्रीन है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन 61° तक कर्व्ड है जो इसे शानदार लुक प्रदान करती है। साथ ही इसपर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 1260हर्ट्ज़ टच सेपलिंग रेट, 2160पीडब्ल्यू डिमिंग, 9500निट्स ब्राइटनेस तथा एचडीआर 10+ जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

67W SUPERVOOC Charge

realme narzo 60 Pro 5G फोन को कंपनी की ओर से 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक के चलते फोन में मौजूद 5,000एमएएच बैटरी सिर्फ 18 मिनट में ही 0 से 50% तक चार्ज की जा सकती है। वहीं महज़ 47 मिनट में ही इस फोन को जीरो से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जिंग के साथ ही फोन में बैटरी हेल्थ का भी ध्यान रखा गया है जो लंबे समय तक इसे फिट बनाए रखेगी।

Realme Narzo 60 Pro 5G प्राइस

  • 8GB + 128GB = ₹23,999
  • 12GB + 256GB = ₹26,999
  • 12GB + 1TB = ₹29,999

नारज़ो 60 प्रो 5जी फोन Dimensity 7050 चिपसेट पर काम करता है। यह तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। फोन के दूसरे मैमोरी वेरिएंट में 12जीबी रैम मैमोरी के साथ 256जीबी स्टोरेज मौजूद है जिसका प्राइस 26,999 है। इसी तरह सबसे बड़ा नारज़ो 60 प्रो 5जी 12जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका रेट 29,999 रुपये है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here