6300mAh बैटरी, 12GB तक रैम, 6.74 इंच स्क्रीन के साथ सस्ता Realme Note 70 फोन ग्लोबली लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/realme-note-70-with-6300mah-battery-up-to-12gb-ram-6-74-inch-screen-launched-globally.jpg

Realme ने अपनी नोट 70 सीरीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत नया स्मार्टफोन Realme Note 70 ग्लोबल बाजार वियतनाम में लॉन्च हुआ है। खास बात यह है कि नया फोन भारत में हाल ही में लॉन्च किए गए realme Narzo 80 lite की तरह ही है। यानी इसे ग्लोबल मार्केट में दूसरे नाम के साथ उतारा गया है।। इसमें ग्राहकों को 6300एमएएच बैटरी, 6.74 इंच डिस्प्ले, वर्चुअल तकनीक की मदद से 12जीबी तक रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे कीमत और खूबियां विस्तार से जानते हैं।

Realme Note 70 स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

Realme Note 70 में 6.74 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह HD+ रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है यानी यूजर्स को स्मूद स्क्रॉलिंग और बेसिक गेमिंग के लिए अच्छा अनुभव मिल जाएगा।

परफॉर्मेंस

Realme Note 70 स्मार्टफोन में Unisoc T7250 प्रोसेसर है। यह 1.8GHz क्लॉक स्पीड से लैस है, जिसके साथ ARM Mali-G57 MP1 GPU जोड़ा गया है। इसके साथ ही डिवाइस Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

रैम और स्टोरेज

नए मोबाइल Note 70 में 4GB रैम दी गई है जिसे वर्चुअल रैम एक्सपेंशन के जरिए 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि स्टोरेज के लिए इसमें 64GB और 128GB के ऑप्शंस हैं। यही नहीं माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है, जिससे स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

नए रियलमी फोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जो बेसिक फोटोग्राफी के लिए अच्छा माना जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग

Realme Note 70 में 6300mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है। जिससे लंबा बैकअप पाया जा सकता है। साथ ही फोन में ‘Save Battery’ टेक्नोलॉजी और 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

अन्य फीचर्स

फोन में 4G नेटवर्क सपोर्ट, Wi-Fi 5 डुअल-बैंड, Bluetooth 5.2, OTG, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और NEXTAi सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन IP54 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है इसके अलावा Armor Shell प्रोटेक्शन मिलता है जो मिलिट्री-ग्रेड शॉकप्रूफ डिजाइन देता है।

वजन और डायमेंशन: फोन का साइज 167.2 x 76.6 x 7.94 मिमी है और वजन 201 ग्राम रखा गया है।

Realme Note 70 कीमत और उपलब्धता

वियतनाम में Realme Note 70 दो स्टोरेज में आता है इसकी कीमत इस प्रकार है:

कलर्स की बात करें तो Note 70 फोन येलो और ब्लैक जैसे दो रंगो में उपलब्ध है।

realme Narzo 80 Lite प्राइस और स्पेसिफिकेशंस

जैसा की हमने पहले बताया है realme Narzo 80 Lite इसी महीने 23 जुलाई को भारत में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के लिए 7,299 रुपये और 6GB RAM + 128GB के लिए 8,299 रुपये रखी गई है। आप नीचे फोन की खूबियां देख सकते हैं जो नोट 70 के समान है।

Narzo 80 Lite 4G

See Full Specs

Realme Narzo 80 Lite 4G Price
Rs. 7,298
Go To Store
See All Prices