6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme Note 70T होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस और तस्वीरें हुई लीक

आगामी Realme Note 70T को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल यह रिटेलर लिस्टिंग में सामने आया है। जिसे बाद में हटा लिया गया है, लेकिन एक्सपर्टपिक के जरिए मोबाइल के रेंडर्स और फुल स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। इस के साथ ही Note 70T को FCC सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। इन सभी डिटेल्स से लगता है डिवाइस का लॉन्च इसी महीने हो सकता है। उम्मीद है कि इसे कम कीमत में एंट्री दी जा सकती है। आइए, आगे जानकारी को विस्तार से जानते हैं।
Realme Note 70T स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
डिस्प्ले
फोन में 6.74-इंच की AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है, जो Full HD+ रिजॉल्यूशन को सपोर्ट कर सकती है। जबकि फिलहाल स्क्रीन के रिफ्रेश रेट की जानकारी नहीं मिली है।
प्रोसेसिंग
डिवाइस में Unisoc T7250 चिपसेट दिया जा सकता है। जो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह कॉम्बो सामान्य मल्टीटास्किंग और अन्य कामों के लिए पर्याप्त माना जा सकता है।
बैटरी और चार्जिंग
Realme Note 70T फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। हालांकि रिटेलर लिस्टिंग में चार्जिंग स्पीड का जिक्र नहीं है, लेकिन FCC सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि यह डिवाइस 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
कैमरा
Realme Note 70T में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। जबकि रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है। जो LED फ्लैश के साथ आएगा।
सॉफ्टवेयर
Realme Note 70T में Realme UI आधारित Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
वजन और डायमेंशन
Realme Note 70T का माप 161.7 x 74.7 x 7.6mm बताया गया है और इसका वजन 185 ग्राम हो सकता है। इसका डिजाइन हल्का और स्लिम है। इसमें सामने की तरफ वाटरड्रोप नॉच है और पीछे की तरफ डुअल रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, Note 70T के IP64-रेटेड स्मार्टफोन होने की जानकारी मिली है यानी यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहेगा। कलर्स की बात करें तो लीक के अनुसार Realme Note 70T को इटली में गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।
अन्य
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन डुअल सिम, Wi-Fi 802.11ax, Bluetooth 5.4, USB-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट नहीं होगा। इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।