6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ ग्लोबली लॉन्च हुआ Realme P3 Lite 4G, जानें कीमत और फुल डिटेल्स

रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए नया फोन पेश किया है। जिसे Realme P3 Lite 4G नाम से लॉन्च किया गया है। बता दें कि इसका 5जी वर्जन पहले ही भारत में मौजूद है और अब इसे 4जी तकनीक के साथ पोलैंड में ऑनलाइन रिटेलर पर देखा गया है। यह फोन किफायती दाम में बड़ी बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 8GB रैम जैसे कई फीचर्स के साथ आया है। आइए, आगे कीमत और खूबियां विस्तार से जानते हैं।
Realme P3 Lite 4G डिस्प्ले में कंपनी ने 6.67 इंच का 120Hz LCD पैनल उपयोग किया है, लेकिन यह केवल 720p+ रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। परफॉरमेंस के लिए Realme P3 Lite 4G में Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
कैमरा सेटअप Realme P3 Lite 4G में बेसिक अनुभव दे सकता है। इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा और बैक पैनल पर 50MP सेंसर f/1.8 लेंस मौजूद है। जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी मानी जा सकती है। इसमें 6,000mAh बैटरी दी गई है। जो EU Energy Label के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर लगभग 66 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। हालांकि इसमें सिर्फ 15W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी कम से कम 1,000 चार्जिंग साइकिल तक अपना परफॉरमेंस बनाए रख सकती है।
Realme P3 Lite 4G फोन की मोटाई 7.79mm और वजन 196 ग्राम रखा गया है। यह IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और हल्के पानी के छींटों से सुरक्षा प्रदान कर सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 360° NFC पेमेंट सपोर्ट, Google Gemini AI और AI Eraser टूल दिया गया है। साथ ही इसमें स्पीकर से पानी निकालने के लिए अल्ट्रासोनिक फ्रीक्वेंसी सिस्टम भी है। इसके अलावा 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
कीमत की बात करें तो Realme P3 Lite 4G (8GB+256GB) पोलैंड में PLN 600 में लिस्ट हुआ है, जो इंडियन करेंसी अनुसार करीब 14,500 रुपये का है।
यह स्मार्टफोन उन ग्राहकों के लिए हो सकता है जो बड़ी बैटरी, बेसिक उपयोग जैसे सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग और कॉलिंग पर ध्यान देते हैं। साथ ही 4जी तकनीक और कम बजट में डिवाइस लेना चाहते हैं।
Realme P3 Lite 4G का मुकाबला Redmi 14C, Infinix Note 50x और Samsung Galaxy M15 जैसे बजट स्मार्टफोंस से हो सकता है। यह फोंस ज्यादा तेज चार्जिंग और बेहतर कैमरा क्वालिटी दे सकते हैं। हालांकि यह आपको तय करना है की आप किस ब्रांड का फोन लेना पसंद करेंगे।
यदि आप ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें बड़ी बैटरी, 4जी सेवा, 120Hz डिस्प्ले और ज्यादा स्टोरेज मिले तो Realme P3 Lite 4G आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। हालांकि अगर आपको और बेहतर परफॉरमेंस चाहिए तो अन्य ऑप्शन भी लिए जा सकते हैं।(सोर्स)