Realme का बड़ा प्लान तैयार, Narzo 30 के बाद इंडिया में लॉन्च करेगा बेहद सस्ता 5G फोन

Join Us icon

Realme Narzo 30 (4G और 5G वेरिएंट) स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च हो सकता है, जिसका ऐलान खुद कंपनी के सीईओ ने किया है। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, इस बीच के एक ऐसी जानकारी सामने आई है जो कि रियलमी फैन्स को और खुश कर सकती है। दरअसल, खुद माधव सेठ ने इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी नारजो 30 के बाद इंडियन टेक मार्केट में बेहद ही सस्ता 5G फोन लाने वाली है। लेकिन, माधव ने आने वाले फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, उम्मीद की जा सकती है कि जल्द हम मार्केट में 10,000 रुपए से कम कीमत वाला 5G फोन देख सकते हैं। फिलहाल 13,999 रुपए की कीमत में Realme 8 5G को खरीदा जा सकता है।

Realme 5G फोन

इस जानकारी का खुलासा Realme के सीईओ माधव शेठ ने टेकराडार के साथ एक विशेष इंटरव्यू में किया है। इस इंटरव्यू को माधव ने ट्विट कर जानकारी दी है। इसके अलावा कंपनी के टॉप एक्जीक्यूटिव के अनुसार, Realme का ध्यान 5G पर है और कंपनी ने अपने R & D संसाधनों का लगभग 90% 5G में तैनात किया है ताकि दुनिया भर के लोगों को सबसे सस्ती कीमत पर टेक्नोलॉजी मिल सके। इस कदम के परिणामस्वरूप अधिक किफायती 5G डिवाइस होंगे जिनमें से कुछ Narzo सीरीज के तहत लॉन्च होंगे। इसे भी पढ़ें: अरे वाह! लॉन्च होने से पहले ही इंडिया में शुरु हुई Realme C11 (2021) फोन की सेल
best-5g-phone-in-15000-budget-realme-8-5g-vs-poco-m3-pro-5g

Realme 5G फोन की कीमत

आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले Realme ने अपनी Realme 5G समिट में ऐलान किया था कि कंपनी अगले साल तक 10,000 रुपए से कम कीमत में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। साथ ही 5G स्मार्टफोन को 7,000 रुपए की कीमत में पेश करने की योजना बना रही है। इस बात की जानकारी Realme के वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ Madhav Sheth ने दी थी। इसके अलावा माधव ने इस 5G समिट में कहा था कि कंपनी 5G स्मार्टफोन के रिसर्च और डेवलपमेंट पर ग्लोबली 2,100 करोड़ रुपए निवेश करेगी। इसे भी पढ़ें: Realme X9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत फिर आई सामने, जानें क्या होंगी खूबियां

5G को लेकर Relame का नया प्लान

5G समिट के दौरान माधव सेठ ने कहा था कि कंपनी के आने वाले 5G स्मार्टफोन मिड रेंज और एंट्री लेवल सेगमेंट में मौजूद होंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि साल 2020 में Realme ने करीब 14 प्रोडक्ट को 22 मार्केट में लॉन्च किया था, जो उसके पोर्टफोलियो का 40 फीसदी था। वहीं साल 2022 में Realme के 5G प्रोडक्ट की संख्या 20 फीसदी बढ़कर 70 फीसदी होने की उम्मीद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here