
Realme Q चर्चा कई दिनों से टेक बाजार में छाई हुई थी। कंपनी बता चुकी थी कि Realme Q स्मार्टफोन 5 सितंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं आज Realme ने Realme Q स्मार्टफोन पर से आधिकारिक तौर पर पर्दा उठा दिया है। Realme Q को इंडिया में पिछले महीने लॉन्च हुए Realme 5 Pro का दूसरा वर्ज़न बताया जा रहा है जो चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। Realme Q क्वॉड रियर कैमरे के साथ पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है।
Realme Q
Realme Q को कपंनी की ओर से 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस पर पेश किया गया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है। यह भी पढ़ें : Reliance Jio के 3 साल पूरे, जानें कंपनी की 30 बड़ी उपलब्धियां
Realme Q को चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी, 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी शामिल है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme Q क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी लेंस दिया गया है।
इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 119-डिग्री फिल्ड व्यू और एफ/2.25 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और 2-मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा-मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme Q में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme Q का कैमरा सेग्मेंट एआई क्षमता से लैस है। यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले भारत में लॉन्च होंगे सैमसंग के 5 शानदार फोन
Realme Q डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। चीन में Realme Q को वॉटरप्रूफिंग के साथ लॉन्च किया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां Realme Q के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ 4,035एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। Realme Q हाइपरबूस्ट 2.0 तकनीक से लैस है जो गेमिंग एक्सपीरियंस शानदार बनाती है।
कीमत
Realme Q की कीमत की बात करें तो फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट को 998 युआन में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 10,000 रुपये के करीब है। इसी तरह Realme Q के 6जीबी रैम वेरिएंट को 1198 युआन और 8जीबी रैम वेरिएंट को 1498 युआन में लॉन्च किया गया है। ये कीमतें इंडियन करंसी अनुसार क्रमश: 12,000 रुपये और 15,000 रुपये के करीब है।



















