Realme Q सीरीज में लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन, 5 सिंतबर को उठेगा पर्दा

Join Us icon

चीन की कंपनी रियलमी ने आज इंडिया में दुनिया के पहले 64-मेगापिक्सल क्वार्ड कैमरा वाले स्मार्टफोन Realme XT से पर्दा उठा दिया है। वहीं, अब खबर सामने आई है कि Realme 5 सितंबर को अपना नई Q सीरीज के अंदर स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

रियलमी ने पिछले दिनों एक टीजर पेश किया था, जिसमें एक अंडे के अंदर डायनासोर दिखाई दे रहा था। वहीं, हाल ही में Weibo अकाउंट में एक दूसरा टीजर पेश किया गया, जिसमें ‘क्वीन’ प्लेइंग कार्ड को डिसप्ले किया गया है था। इसमें क्वीन का Q दिखाई दिया था। वहीं, अब कंपनी ने एक और टीजर जारी कर इस बात की पुष्टी कर दी है कि कंपनी अपने नए फोन्स को Q सीरीज के अंदर पेश करेगी।
realme-q
टीजर इमेज में 5 सितंबर की रिलीज डेट का भी खुलासा हुआ है। यानी, Q सीरीज के स्मार्टफोन्स को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके अलावा टीजर में फोन की कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, ‘क्वीन’ प्लेइंग कार्ड वाले टीजर पोस्टर में 119 नंबर दिया गया था। इससे संकेत मिला था कि इस स्मार्टफोन में F/2.2 अर्परचर के साथ 119 डिग्री FoV सुपर-वाइड-एंगल कैमरा दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: अब बदलेगी स्मार्टफोन की दुनिया, इंडिया में लॉन्च हुआ 64-Megapixel कैमरे वाला फोन Realme XT
realme-q-new
Realme XT की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Realme XT की तो इसमें 6.4-इंच की सुपर एमोलेड ड्यूड्रॉप नॉच सपोर्ट करता है। यह फोन ग्लॉस बॉडी पर बना है जिसकी सुरक्षा के लिए कंपनी ने Realme XT के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग की है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर पेश किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 712 एआई चिपसेट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: कुछ ही मिनटों में बिके 1 लाख 20 हजार Realme 5 फोन, आज रात 8 बजे फिर होगी सेल

Realme ने इंडिया में Realme XT स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन का सबसे छोटो वेरिएंट 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन के दूसरे वेरिएंट में 6जीबी की रैम दी गई है तथा यह वेरिएंट भी 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसी तरह Realme XT के सबसे बड़े वेरिएंट को कंपनी ने 8जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Realme XT डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 20वॉट चार्जर सपोर्ट और VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जिसे यूएसबी टाईप-सी से चार्ज किया जाएगा।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here