
Realme फैन्स के लिए आज का दिन बेहद खास रहा है। रियलमी ने आज भारत में जहां Realme 8 5G फोन लाॅन्च किया है वहीं कंपनी ने अपनी होम मार्केट में ‘क्यू3’ सीरीज़ से पर्दा उठाते हुए तीन नए स्मार्टफोन Realme Q3, Realme Q3i और Realme Q3 Pro भी पेश किए हैं। आज लाॅन्च हुए इन मोबाइल फोंस की सबसे बड़ी खासियत यही है कि ये फोन 5G सपोर्ट करते हैं तथा इनकी कीमत भी काफी कम है। भारत में रियलमी 8 5जी फोन सिर्फ 14,999 रुपये की कीमत पर लाॅन्च हुआ है तथा रियलमी क्यू3 सीरीज़ के भी तीनों फोन अफॉर्डबल प्राइस पर आए हैं। Realme Q3 Pro 5G की फुल डिटेल्स जहां आगे दी गई है वहीं Realme Q3 और Q3i की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
लुक व डिजाईन
Realme Q3 Pro 5G को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लाॅन्च किया गया है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारें बेजल लेस है परंतु नीचे हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। सेल्फी कैमरे से लैस होल डिसप्ले के उपरी बाएं कोने पर स्थित है। फोन के दाएं पैनल पर उपरी ओर आयताकार शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है। इसमें तीन सेंसर जहां वर्टिकली मौजूद है वहीं साईड में लेंस डिटेल और फ्लैश लगाई गई है। बैक पैनल पर बाईं ओर बड़ा सा Dare To Leap लिखा गया है।
फोन के रियर पैनल पर नीचे दाईं ओर REALME की ब्रांडिंग भी दी गई है। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन तथा बाएं पैनल पर वाल्यूम राॅकर मौजूद है वहीं लोवर पैनल पर 3.5एमएम जैक व स्पीकर के साथ यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस फोन का डायमेंशन 158.5×73.3×8.4एमएम और वज़न 179 ग्राम है। रियलमी क्यू3 प्रो 5जी फोन को Electric blue, Gravity Black और firefly कलर में बाजार में उतारा गया है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Realme Q3 Pro 5G को कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लाॅन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बाॅडी रेशियो 91.7 प्रतिशत का है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडराॅयड 11 ओएस आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर लाॅन्च किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6एनएम फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक का डायमनसिटी 1100 चिपसेट दिया गया है जो डुअल मोड 5G सपोर्ट करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम जी77 जीपीयू मौजूद है। यह भी पढ़ें : इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा स्मार्टफोन, सिर्फ तीन महीनों में 34,00,00,000 की गिनती दर्ज
फोटोग्राफी के लिए रियलमी क्यू3 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी अल्ट्रा क्लियर लेंस दिया गया है जिसके साथ FOV 119° और एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 4cm फोकस डिस्टेंस व एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह फोन एफ/2.5 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme Q3 Pro 5G एक डुअल सिम फोन है जो डुअल मोड 5G (SA/NSA) के साथ ही 4G LTE भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह रियलमी क्यू3 प्रो 5जी फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Realme Q3 Pro में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वेरिएंट व प्राइस
Realme Q3 Pro 5G को तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है। फोन के बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करती है जिसकी कीमत 1599 युआन (तकरीबन 18,500 रुपये) है। इसी तरह फोन के दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 1799 (तकरीबन 20,700 रुपये) है। रियलमी क्यू3 प्रो 5जी फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज पर लाॅन्च हुआ है और इसकी कीमत 1999 युआन (तकरीबन 23,000 रुपये) है।




















