
Realme ने अप्रैल महीने में अपनी होम मार्केट चीन में ‘क्यू3’ सीरीज़ को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे जिनमें Realme Q3, Realme Q3i और Realme Q3 Pro शामिल थे। ये तीनों रियमली मोबाइल 5G Phone बनकर मार्केट में आए थे। वहीं अब कंपनी इस सीरीज़ में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर रही है जिसे Realme Q3s नाम के साथ अगले महीने ही यानी अक्टूबर में बेहद जल्द लॉन्च किया जाएगा।
Realme Q3s के नाम का खुलासा स्वयं कंपनी के चाइना वाइस प्रेजिडेंट Wan Wei Derek ने किया है। डैरेक ने खुलासा कर दिया है कि यह नया रियलमी फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को अगले महीने ही यानी अक्टूबर में टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा। रियलमी क्यू3एस फिलहाल चीन में लॉन्च होगा तथा अन्य बाजार में इसकी उपलब्धता होगी या नहीं, यह बात अभी साफ होना बाकी है।

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
सामने आए लीक्स की बात करें तो Realme Q3s स्मार्टफोन को 6.59 इंच की फुलएचडी+ एलटीपीएस डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल फोन एलसीडी पैनल पर बना होगा और 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इस फोन का डायमेंशन 164.4 x 75.8 x 8.5एमएम और वज़न 199ग्राम बताया गया है। चर्चा है कि रियलमी अपने इस फोन को Dark Blue और Dark Purple कलर में लॉन्च करेगी। यह भी पढ़ें : शाओमी ने लॉन्च किया बेहद ही खूबसूरत मोबाइल फोन Xiaomi CIVI, फीचर्स उड़ा देंगे होश! क्या आपको भी आया पसंद ?
Realme Q3s को ट्रिपल रियर कैमरे पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही थर्ड सेंसर देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस रियलमी फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,880एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो रेपिड चार्ज तकनीक से लैस होगी।

रियलमी क्यू3एस के तीन वेरिएंट लीक में सामने आए हैं। इन वेरिएंट्स में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज तथा 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। बताया गया है कि फोन के तीनों वेरिएंट्स में माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकेगा। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।


















