Realme Q3s स्मार्टफोन की क़ीमत हुई लीक, Snapdragon 778G SoC, 48 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से होगा लैस

Join Us icon

Realme Q3s स्मार्टफोन 19 अक्टूबर को लॉन्च होना है। यह फोन चीन में Realme GT Neo 2T स्मार्टफोन के साथ पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले Realme इस स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स टीज कर चुका है। अपकमिंग Realme Q3s स्मार्टफोन को LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा जिसमें 144Hz तक का रिफ्रेश रेट होगा। इसके साथ ही इसमें HDR10 का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में Snapdragon 778G SoC दिया जाएगा। लॉन्च से पहले रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई हैं।

Realme Q3s कीमत (लीक)

Realme Q3s की कीमत की बात करें तो, लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रियलमी के इस फोन को चीन में 1,999 युआन (करीब रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट की माने तो यह कीमत Realme Q3 के 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की हो सकती है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन के बाहर किस देश में लॉन्च होगा यह जानकारी उपलब्ध नहीं है। संभव है कि कंपनी चीन से बाहर इस स्मार्टफोन को किसी और नाम से पेश कर सकती है।

Realme Q3s Geekbench Listing snapdragon 778g Specs leaked
Realme Q3

Realme Q3s स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

Realme Q3s स्मार्टफोन में 6.6-इंच का LCD पैनल दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है। रियलमी का यह फोन Snapdragon 778G चिपसेट के साथ 12 GB तक की रैम और 256 GB तक स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। Realme Q3 स्मार्टफोन Android 11 OS और Realme UI पर रन करेगा।यह भी पढ़ें : चिपसेट की कमी से स्मार्टफ़ोन मार्केट में गिरावट, 3Q 2021 में Samsung ने बेचे सबसे ज्यादा फोन

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme Q3 स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल के दो-दो सेंसर दिए जाएंगे। Realme Q3s स्मार्टफोन को 5,000mAh बैटरी और 30W रैपिड चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : OPPO Reno7 स्मार्टफ़ोन Dimensity 920 SOC, 50MP कैमरा, 4500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : Samsung A52S 5G vs M52 vs M42 vs M32: कौन है दमदार

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here