
मॉडल नंबर Realme RMX2101 के साथ Realme का एक रहस्यमय फोन इंडोनेशिया के TKDN सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग में हैंडसेट के मोनीकर के अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हैंडसेट में 4 जी एलटीई कनेक्टिविटी होगी और यह रियलमी एक्स 3-सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है। माना जाता है कि कंपनी अपनी Realme X3 सीरीज काफी समय से काम कर रही है। इस सीरीज में Realme X3 Pro और Realme X3 सुपरजूम वेरिएंट शामिल होगा।
Realem RMX2101 को लेकर फिलहाल कोई और दूसरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में डिवाइस को जल्द ही पेश किया जा सकता है। वहीं, लॉन्च के करीब आते-आते फोन के लीक भी सामने आने लगेंगे। इसे भी पढ़ें: Realme X3 SuperZoom में होगी 30वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4200एमएएच की बैटरी, जानकारी आई सामने
अगर बात करें Realme X3 SuperZoom की तो हाल ही में इस डिवाइस को मॉडल नंबर के साथ ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन, थाइलैंड एनबीटीसी सर्टिफिकेशन और बीआईएस इंडिय पर यह फोन लिस्ट हो चुका है। इसके अलावा हैंडसेट गीकबेंस लिस्टिंग में भी सामने आ चुका है।
लीक्स की बात करें तो Realme X3 SuperZoom को ब्रांड का हाईएंड डिवाईस बताया गया है जो फ्लैगशिप सेग्मेंट में लॉन्च किया जाएगा। लीक के अनुसार यह फोन 12 जीबी रैम मैमोरी और 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च होगा। बात दें कि कुछ दिनों पहले गीकबेंच पर भी इस फोन को 12 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया था। लीक के मुताबिक यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित होगा जो रियलमी यूआई पर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में कही गई है। इसे भी पढ़ें: Realme के अपकमिंग फोन का डिजाइन हुआ लीक, लुक में देगा दूसरे स्मार्टफोन्स को मात
ब्लूटूथ एसआईजी पर फोन को RMX2086 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया जहां इसे ब्लूटूथ वी5.1 से लैस बताया गया है जो RMX2081_11_A.88 सॉफ्टवेयर वर्ज़न पर काम करेगा। वहीं इस फोन को रियलमी एक्स3 का अपग्रेडेड वर्ज़न बताया जा रहा है जो बेहतर ज़ूम क्वॉलिटी लेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें तो Realme X3 SuperZoom Edition कंपनी का पावरफुल स्मार्टफोन तो होगा लेकिन रियलमी इसे 5जी फोन के रूप में नहीं लॉन्च करेगी। यह फोन एक 4जी फोन ही होगा जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा।



















