Realme Smart TV इंडियन साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द होगी बाजार में एंट्री और Xiaomi Mi TV को मिलेगी टक्कर

Join Us icon

Realme बहुत पहले ही बता चुकी है कि कंपनी स्मार्टफोन बाजार में नाम कमाने के बाद अब स्मार्ट गैजेट्स और टेलीविज़न बाजार में भी दॉंव खेलने वाली है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने घोषणा कर दी थी कि कंपनी अपने स्मार्ट टेलीविज़न पर काम शुरू कर चुकी है और कंपनी पूरी दुनिया में सबसे पहले Realme Smart TV को इंडिया में ही लॉन्च करेगी। वहीं अब Realme TV से जुड़ा एक बड़ा लीक सामने आया है जिसमें पता चला है कि ब्रांड के इस आगामी स्मार्ट टेलीविज़र को इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है और इस टीवी की डिसप्ले साईज़ का भी खुलासा हो गया है।

Realme Smart TV को BIS यानि ब्यूरो आॅफ इंडियन स्टैंडर्ड पर लिस्ट किया गया है और इस लिस्टिंग की जानकारी प्रसिद्ध टिपस्टर मुकुलशर्मा के जरिये सामने आई है। टिपस्टर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इस लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिससे पता चला है कि रियलमी टीवी बीआईएस पर JSC55LSQLED मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में साथ ही टीवी के स्क्रीन का भी पता चला है। यहां Realme TV का 43 इंच पैनल पर वाला मॉडल लिस्ट है। उम्मीद की जा सकती है कि रियलमी टीवी का बेस मॉडल 43 इंच वाला होगा और कंपनी इस साईज़ से बड़ी डिसप्ले वाले मॉडल्स भी बाजार में उतारेगी।

Realme Smart TV 43 inch display listed on BIS JSC55LSQLED specs price launching soon india

Realme ने पहले बताया था कि कंपनी ब्रांड के पहले स्मार्ट टेलीविज़न पर काम कर रही है और इस स्मार्ट टीवी साल की दूसरी तिमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Realme TV को लेकर माधव ने बताया है कि पूरे विश्व में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च होगा और भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए रियलमी टीवी में खास कस्टमाइज़ेशन किया जा रहा है। Realme Smart TV अप्रैल से जून के बीच इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। उम्मीद कर सकते हैं कि Realme Smart TV न सिर्फ कम कीमत वाला होगा बल्कि साथ ही इंडियन यूजर्स के हिसाब से ही टीवी में कंटेंट देखने को मिलेगा।

Realme Watch

कुछ दिनों पहले ही Realme Watch की जानकारी स्वयं रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने दी थी। माधव सेठ ने न सिर्फ इस बात को साफ कर दिया है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली है बल्कि साथ ही माधव ने इस Smart Watch की लुक भी शेयर कर दी है। दरअसल 25 मार्च को हुए आस्क माधव के सेशन में माधव सेठ ने इंटरव्यू के दौरान रियलमी की स्मार्ट वॉच को पहना था। स्मार्ट वॉच कलाई पर बांधते हुए माधव सेठ ने इस आने वाली रियलमी वॉच की पूरी लुक सामने ला दी है।

Realme Smart TV 43 inch display listed on BIS JSC55LSQLED specs price launching soon india

रियलमी स्मार्टवॉच को स्क्वायर यानि चौकोर आकार के डॉयल पर बनाया हुआ है। वीडियो में माधव ने ब्लैक कलर की स्मार्टवॉच पहनी हुई थी। माधव से इस आने वाली Realme SmartWatch की कोई डिटेल तो नहीं बताई है लेकिन यह जरूरी साफ कर दिया है कि कंपनी इस स्मार्टवॉच के काम में लगी है और आने वाले दिनों में जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी। लगे हाथ बता दें कि इस सेशन में माधव सेठ ने Realme 6 Pro स्मार्टफोन का पर्पल कलर वेरिएंट भी लॉन्च किए जाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : Realme ने बढ़ाए अपने स्मार्टफोंस के दाम, जानें आपका पसंदीदा मॉडल हुआ कितना महंगा

Realme Band

बता दें कि रियलमी ने हाल ही में भारत में पहला फिटनेस ट्रैकर Realme Band लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1499 रुपये रखी थी। यह डिवाइस 24 घंटे हेल्थ असिस्टेंट के रूप में काम करती है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, आइडल अलर्ट और वॉटर ड्रिंक रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी दावा करती है कि ज्यादा बेहतर परिणाम के लिए इसके हार्ट रेट मॉनिटर को खासकर भारतीयों के हिसाब से तैयार किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here