Realme SmartTV 24 फरवरी को हो सकता लॉन्च, Xiaomi को मिलेगी कड़ी टक्कर

Join Us icon

Realme ब्रांड थोड़े ही समय में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट का जाना माना नाम बन चुका है। कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन लाने वाली इस टेक कंपनी ने देश के नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi को कई जगहों पर टक्कर दी है। पिछले दिनों रियलमी ने बताया था कि कंपनी भारत में अपना स्मार्ट फिटनेस बैंड भी लॉन्च करने वाली है। वहीं अब रियलमी से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी बेहद जल्द अपना स्मार्ट टीवी भी लाने जा रही है और यह Realme TV इसी महीने यानि फरवरी में ही टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा।

Realme TV से जुड़ी यह अहम खबर रियलमी इंडिया के सीएमओ फ्रांसिस वैंग ने दी है। वैंग ने बताया है कि इसी महीने बार्सिलोना में आयोजित होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस MWC में कंपनी अपना पहला स्मार्टटीवी पेश करेगी। वैंग ने यह जानकारी दरअसल ट्वीटर पर एक यूजर द्वारा किए गए कमेंट का रिप्लाई करते वक्त दी है। यूजर ने पूछा था कि, ‘रियलमी टीवी कब तक लॉन्च होगा ?‘ तो यूजर का जवाब देते हुए वैंग ने लिखा कि, ‘आप एमडब्ल्यूसी में टीवी के बारे में कुछ बड़ी खबर सुनेंगे।

गौरतलब है कि आने वाली 24 फरवरी को रियलमी MWC 2020 में अपना ईवेंट करने वाली है और इसी दिन Realme TV पहली बार दुनिया के सामने पेश हो सकता है। बता दें कि ट्वीटर पर अपने जवाब के साथ वैंग ने #realmeForEveryIndian का यूज़ किया है। इस हैशटैग से यह भी साफ हो गया है कि Realme TV को कंपनी द्वारा खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए बनाया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि Realme SmartTV न सिर्फ कम कीमत वाला होगा बल्कि साथ ही इंडियन यूजर्स के हिसाब से ही टीवी में कंटेंट देखने को मिलेगा।

Realme C3

लगे हाथ बता दें कि कंपनी कल इंडिया में Realme C3 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन में 6.5-इंच मिनि-ड्रॉप डिसप्ले और गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन टॉप पर होगा। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 12-मेगापिक्सल का होगा और दूसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। रियलमी सी3 के फ्रंट कैमरा को लेकर रियलमी ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं आई है। Realme C3 में MediaTek Helio G70 चिपसेट देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। Realme C3 भारत में 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

Realme 6 RMX 2027 listed on geekbench 4gb ram android 10 specs leaked launch soon realme c3

Realme मार्केट शेयर

हाल ही में IDC द्वारा जारी रिपोर्ट में पता चला था कि अगस्त 2019 में Realme का ऑनलाईन मार्केट शेयर 29.13 प्रतिशत था लेकिन साल का अंत करीब आते-आते नवंबर महीने में रियलमी की ऑनलाईन बाजार में हिस्से बुरी तरह से लुढ़की और 7.32 प्रतिशत तक आ पहुॅंची। वहीं ओवरऑल मार्केट शेयर की बात करें तो Realme ब्रांड सितंबर महीने में 16.74 प्रतिशत मार्केट शेयर प्राप्त कर Samsung को भी पीछे छोड़ चुका था और इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन गया था। लेकिन सिर्फ दो महीने बाद ही नवंबर 2019 में रियलमी को भारी गिरावट झेलनी पड़ी तथा 8.23 ओवरऑल मार्केट शेयर के साथ यह कंपनी दूसरे स्थान से खिसककर पॉंचवें स्थान पर आ गई।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here