
Realme ने आज इंडियन मार्केट में अपनी ‘एक्स सीरीज़’ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Realme XT लॉन्च कर दिया है। Realme XT इंडिया में लॉन्च हुआ पहला स्मार्टफोन है जो 64 Megapixel कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने Realme XT 730G को भी ऑफिशियल किया है जो दिसंबर महीने में बाजार में दस्तक देगा। नए स्मार्टफोन लाने के अलावा Realme ने अपने फैन्स को एक और तोहफा देते हुए ब्रांड के उन सभी स्मार्टफोंस के नाम भी घोषणा भी कर दी है जो एंडरॉयड के सबसे नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 10 पर अपडेट होंगे।
Realme ने एंडरॉयड 10 पर अपडेट होने वाले स्मार्टफोंस के नाम का खुलासा करते हुए यह भी बताया है कि भारतीय बाजार में मौजूद Realme ब्रांड का कौन-सा स्मार्टफोन कब एंडरॉयड का लेटेस्ट ओएस पा पाएगा। सबसे पहले तो आपको बता दें कि Realme फैन्स को रियलमी फोन में एंडरॉयड की नई अपडेट के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा। जनवरी 2020 के बाद से ही Realme स्मार्टफोंस को एंडरॉयड 10 की अपडेट मिलनी शुरू होगी।
ये Realme फोन होंगे एंडरॉयड 10 पर अपडेट
Realme ने घोषणा की है कि कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए सबसे नए स्मार्टफोन Realme XT को सबसे पहले एंडरॉयड 10 की अपडेट मिलेगी। इस स्मार्टफोन के साथ ही Realme X, Realme 5 Pro और Realme 3 Pro भी उन चुनिंदा डिवाईसेज़ में शामिल होंगे जिन्हें साल 2020 की पहली तिमाही में एंडरॉयड 10 की अपेडट मिलेगी।
इन चार स्मार्टफोंस के बाद नंबर आएगा Realme 5, Realme 3 और Realme 3i का। कंपनी के अनुसार साल 2020 की दूसरी तिमाही में कंपनी इन तीनों स्मार्टफोंस को एंडरॉयड 10 पर अपडेट करेगी।
वहीं लो बजट में बेहद हिट हुआ Realme 2 Pro भी एंडरॉयड 10 से लैस होगा। लेकिन इस फोन में नए एंडरॉयड की अपडेट पाने के लिए साल 2020 की तीसरी तिमाही का इंतजार करना होगा।
Realme XT प्राइज
कंपनी इस फोन को जहां पहले ही पेश कर चुकी थी, वहीं आज इस धाकड़ स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया गया है। कंपनी की ओर से Realme XT को 15,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। Realme XT का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं फोन के सबसे बड़े 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Realme XT पर्ल ब्लू और पर्ल वाईट कलर में 16 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।




















