
Realme ने कल भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन Realme 5i लॉन्च किया है जो 8,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी का नाम उन स्मार्टफोन ब्रांड्स में शुमार है जो थोड़े ही समय में काफी फेमस हुए हैं। कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन लाने वाली Realme की फैन फॉलोइंग भारत में तेजी से बढ़ी है। लेकिन अब यह ब्रांड स्मार्टफोन से आगे बढ़ते हुए स्मार्ट गैजेट्स भी लाने की तैयारी में है। कल रियलमी 5आई के लॉन्च के दौरान कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने Realme के फिटसेस बैंड को टीज़ किया था। वहीं अब Realme की स्मार्टवॉच की जानकारी भी सामने आ रही है।
Realme स्मार्टवॉच की यह अहम जानकारी टिपस्टर द्वारा शेयर की गई है जिसने बताया है कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) पर रियलमी की स्मार्टवॉच को लिस्ट किया गया है। बीआईएस पर रजिस्ट्रेशन की तारीख 6 जनवरी बताई गई है। यहां स्मार्टवॉच की अधिक डिटेल तो मौजूद नहीं है लेकिन यह साफ हो गया है कि Realme अपने नए गैजेट स्मार्टवॉच पर काम कर रही है और कंपनी इसे आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में उतारेगी। बीआईएस पर लिस्ट रियलमी प्रोेडक्ट का मॉडल नंबर RMA183 है। वहीं रियलमी 5आई के लॉन्च के दौरान माधव सेठ ने हाथ में एक येलो कलर का स्मार्टबैंड बांधा हुआ था, जिसके बारे में सीईओ ने सिर्फ ‘कमिंग सून’ कहा है। माधव द्वारा टीज़ किए गए स्मार्टबैंड में बैंड की स्ट्रेप ही नज़र आई है जिसपर होल बने हुए है।
Realme 5i
रियलमी 5आई की बात करें तो यह फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ मिनीड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ से प्रोटेक्टेड है। यह फोन कलरओएस 6.1 आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट सपोर्ट करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू मौजूद है।
यह भी पढ़ें : Oppo K1 हुआ 1,000 रुपए सस्ता, जानें अब क्या है नया प्राइस
Realme 5i के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह डिवाईस क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX386 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगाक्सिल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 5i में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 10 वॉच की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और जीपीएस दिया गया है। फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Realme 5i को कंपनी की ओर से 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे मैमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को 8,999 रुपये की कीमत पर 15 जनवरी से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा तथा Realme 5i ग्रीन और ब्लू कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।




















