Realme ने शुरू की Summer Surprise Sale, तीन दिन तक सस्ते मिलेंगे ये शानदार स्मार्टफोंस

Realme ब्रांड उन चुनिंदा स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है जिसने थोड़े ही समय में बड़ा फैन बेस बना लिया है। Xiaomi Redmi की ही तरह Realme ने भी कम बजट को अपना हथियार बनाते हुए ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो लो बजट में पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करते हैं। और यही वजह है कि Realme को Xiaomi का कड़ी प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। अपने फैन्स से लिए रियलमी समय समय पर नए ऑफर्स की शुरूआत करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब अपने फैन्स के लिए Realme Summer Surprise Sale की शुरूआत की है जिसके तहत ब्रांड के स्मार्टफोंस को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है।
Realme Summer Surprise Sale को कंपनी द्वारा 3 दिनों के लिए आयोजित किया गया है। यह खास तरह की सेल आज यानि 28 मई से शुरू हो चुकी है जो 31 मई तक चलेगी। इस सेल में ब्रांड के 6 स्मार्टफोन वेरिएंट्स को कम कीमत पर बेचा जाएगा। Realme के सस्ते स्मार्टफोंस को और भी सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकेगा और मोबाइल फोन पर 1,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा।
ये फोन मिलेंगे सस्ते
Realme U1 की बात सबसे पहले करें तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन पर सीधे 1,000 रुपये की छूट दे रही है। फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था वहीं Realme Summer Surprise Sale के तहत इस वेरिएंट को 1,000 रुपये की छूट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह फोन के 9,999 रुपये की कीमत वाले 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को भी 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह भी पढ़ें : TikTok की सफलता के बाद कंपनी ने चला नया दांव, अब TikTok का फोन भी होगा लॉन्च
Realme U1 का 3जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट कंपनी की ओर से 10,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी की सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 500 रुपये की छूट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि Realme U1 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से भी खरीदा जा सकता है।
लो बजट सेग्मेंट में ही लॉन्च हुए Realme C1 के सभी वेरिएंट्स की कीमतें Realme Summer Surprise Sale के तहत कंपनी द्वारा 500 रुपये घटा दी गई है। इस कटौती के बाद 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए Realme C1 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह 7,499 रुपये की कीमत वाले फोन के 2जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह स्मार्टफोन कंपनी वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। यह भी पढ़ें : 12जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ ASUS ZenFone 6 का यह पावरफुल एडिशन
Realme Summer Surprise Sale में कंपनी ने Realme 2 स्मार्टफोन की कीमत भी कम की दी है। सेल के दौरान फोन के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को 500 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा। यह स्मार्टफोन पहले जहां 9,499 रुपये की कीमत पर बिक रहा था वहीं Realme सेल में इस स्मार्टफोन वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि यह फोन सिर्फ कंपनी की आफिशियल वेबसाइट पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स के खुशी की बात यह है कि Realme Summer Surprise Sale में कम कीमत पर मिल रहे ये सभी स्मार्टफोन ऑफलाईन स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे।