रियलमी जल्द लाने वाली है पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला फोन, थीम सॉन्ग में किया टीज

Join Us icon

रियलमी ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में रियलमी 3 प्रो को लॉन्च किया है। वहीं, ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपनी घरेलू मार्केट में नए स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। Realme के नए फोन को RMX1901 मॉडल नंबर के साथ चीन की सर्टिफिकेशन साइट टेना पर देखा गया था। वहीं, अब रियलमी के थीम विडियो में एक स्मार्टफोन दिखा है, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कंपनी का दूसरा डिवाइस हो सकता है, जिसका नाम सामने नहीं आया है।

विडियो में फोन का फ्रंट साइड दिखाई दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि कंपनी अपने अपकमिंग फोन को पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ पेश करेगी। वीडियो के अनुसार डिसप्ले के चारों ओर काफी पतले बैजल्स दिए गए हैं और इसमें बीच में एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप दिख रहा है। विडियो में इसके बैक पैनल की एक झलक भी दिखती है, लेकिन ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आए हैं। इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक टॉप पर दिख रहा है। इसे भी पढ़ें: Realme 3 Pro की पहली झलक: देखें कितना शानदार है यह फोन

realme-pop-up
वहीं, हाल ही में सामने आई टीना लिस्टिंग के अनुसार, Realme अपने आगामी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है जिसका मॉडल नंबर RMX1901 है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन फोन टेना लिस्टिंग पेज़ पर फोन की लंबाई-चौड़ाई 161.2×76×9.4 मिलीमीटर बताई गई है। वहीं, फोन में पवार बैकअप के लिए 3,680 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

डिसप्ले की बात करें तो Realme ब्रांड के इस आगामी स्मार्टफोन में 6.5-इंच का पैनल दिया जा सकता है। लेकिन फिलहाल रिजोल्यूशन, आस्पेक्ट रेशियो और पिक्सल डेंसिटी के बारे में पता नहीं चला है। इसे भी पढ़ें: 4,000 एमएएच बैटरी, 13एमपी डुअल कैमरा और वाटर ड्रॉप नॉच के साथ लॉन्च हुआ Realme C2, कीमत सिर्फ 5,999

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here