
Realme ने इसी हफ्ते भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया डिवाईस Realme X2 लॉन्च किया है। इस फोन ने ‘रियलमी एक्स’ सीरीज़ के चौथे स्मार्टफोन के रूप में एंट्री ली है जो Realme ब्रांड का तीसरा ऐसा फोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। Realme X2 के साथ रियलमी इंडिया में मौजूद पहली स्मार्टफोन कंपनी बन गई है जिसके पास सबसे ज्यादा 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोंस हैं। Realme अपनी इस स्पीड करने के मूड में नहीं है। ब्रांड से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि Realme अब 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन के निर्माण में जुट चुकी है और बेहद जल्द इस स्मार्टफोन को बाजार में उतारने वाली है।
Realme से जुड़ी यह जानकारी द मोबाइल इंडियन वेबसाइट के जरिये मिली है। Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में बताया है कि कंपनी 108 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। माधव सेठ ने हालांकि इस फोन के नाम और इसकी अन्य स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया है कि 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले इस Realme फोन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और साल 2020 के शुरूआती महीनोें ही यह डिवाईस टेक मंच पर लॉन्च कर दिया जाएगा।
खोलेगी 30 हजार से अधिक Realme स्टोर्स
108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन के साथ ही माधव सेठ ने इस इंटरव्यू में कहा है कि Realme की योजना साल 2020 के अंत तक इंडिया में 30,000 से 35,000 रिटेल स्टोर्स खोलने की है। फिलहाल भारत में 10,000 के करीब Realme स्टोर्स मौजूद है। माधव सेठ के अनुसार Realme इंडिया के ऑफलाईन बाजार में अपना विस्तार करना चाहती है। Realme सीईओ ने कहा है कि उन्हें ऑफलाईन बाजार से हालांकि ज्यादा तेज ग्रोथ मिलने की उम्मीद नहीं है, लेकिन फिर भी Realme ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों बाजारों के लिए समान स्ट्रेटजी अपनाएगी।
स्मार्ट गैजेट्स पर भी नज़र
माधव सेठ ने अपने साक्षात्कार में बताया है कि Realme इंडिया में सिर्फ एक मोबाइल ब्रांड बनकर नहीं रहना चाहता है। कंपनी का प्रयास स्मार्टफोंस के साथ साथ अन्य स्मार्ट गैजेट्स व एक्सेसरीज़ का निर्माण करना भी है। माधव सेठ ने कहा है कि Realme एक ‘टेक लाइफस्टाईल ब्रांड’ बनेगा। और अपने यूजर्स के फायदों के लिए हम सिर्फ मोबाइल ही नहीं बल्कि आईओटी प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च करेंगे।
एक साल में 12 Realme फोन
Realme X2 के साथ ही रियलमी ब्रांड ने भारतीय मोबाइल बाजार में साल 2019 का अपना 12वां स्मार्टफोन भी पेश कर दिया है। Realme ने मई 2018 में अपनी शुरूआत के बाद एक साल के भीतर ही 15 मिलियन स्मार्टफोन बेच डाले हैं। इस आकंड़े के साथ ही Realme इंडियन मार्केट में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ब्रांड्स में से एक बन गया है। कंपनी का लक्ष्य अपने दूसरे साल में यह गिनती दोगुनी यानि 300 लाख तक करने का है। हाल ही में आईडीसी द्वारा शेयर की गई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Realme ने भारतीय मोबाइल बाजार में 14.3 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है जिसके साथ ही यह देश का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है।




















