Realme TV का प्रोडक्ट पेज हुआ लाईव, देखें फोटो और फीचर्स, 25 मई को होगी कीमत की घोषणा

Join Us icon

Realme बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 25 मई को टेक बाजार में अपना पहला स्मार्टटीवी पेश करने वाली है। इस दिन यह स्मार्टटीवी भारत में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी फैन्स के लिए खुशी की बात यह भी है कि Realme TV पूरी दुनिया में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च होगा। रियलमी द्वारा इस स्मार्टटीवी की घोषणा किए जाने के बाद अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर रियलमी टीवी का प्रोडक्ट पेज भी लाईव हो गया है। इस प्रोडक्ट पेज पर लॉन्च से पहले ही ब्रांड के स्मार्ट टेलीविज़न की फोटो भी दिखा दी गई है और साथ ही कई खास स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स से भी पर्दा उठा गया है।

Realme TV का प्रोडक्ट पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाईव हो गया है। इस प्रोडक्ट पेज के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी टीवी के प्रोडक्ट पेज को लाईव कर दिया गया है। इन प्रोडक्ट पेज के जरिये स्मार्टटीवी की फोटो भी सामने आ गई है। इस फोटो में रियलमी टीवी को बेजल लेस डिजाईन पर बना दिखाया गया है। टीवी की तीन साईड तो बिल्कुल नैरो है तथा नीचली साईड पर थोड़ा बॉडी पार्ट दिया गया है।

Realme TV product page live in india price feature specs details launch date 25 may

इसी निचली साईड पर ही Realme का लोगो भी मौजूद है। इस लोगो के नीचे नोटिफिकेशन लाईट लगी हुई है। फोटो में टीवी को स्टैंड पर रखा दिखाया गया है। बहरहाल वॉलमाउंट भी साथ आने उम्मीद है। फोटो से साफ हो गया है कि रियलमी टीवी प्रीमियम बेजल लेस डिजाईन पर लॉन्च होगा। इसी टीवी के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टटीवी में क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन तकनीक मौजूद रहेगी जो 400 निट्स ब्राइटनेस पर काम करने में सक्षम रहेगी। यह भी पढ़ें : Redmi 10X होगा दुनिया का पहला डायमनसिटी 820 पर चलने वाला फोन, 26 मई को होगा लॉन्च

Realme TV में 64बिट्स क्वॉड-कोर प्रोसेसर वाला मीडियाटेक का चिपसेट दिया जाएगा यह पुष्टि भी प्रोडक्ट पेज से हो गई है। कंपनी ने बताया है कि यह रियलमी स्मार्टटीवी ARM Cortex-A53 सीपीयू के साथ Mali-470 MP3 जीपीयू पर काम करेगा। वहीं टीवी में 24वॉट स्टीरियो साउंड वाले 4 स्पीकर दिए जाएंगे जो डॉल्बी आडियो तकनीक से लैस होंगे। बता दें कि आज से रियलमी ने ब्लाइंड आडर लेने शुरू कर दिए हैं और 20 मई को टीवी से पर्दा उठा दिया जाएगा। 25 मई को Realme TV की कीमत भी घोषित कर दी जाएगी। चर्चा है कि रियलमी टीवी 33 इंच, 43 इंच और 55 इंच वाले तीन मॉडल्स में लॉन्च होगा।

Realme Watch

कुछ दिनों पहले ही Realme Watch की जानकारी स्वयं रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने दी थी। माधव सेठ ने न सिर्फ इस बात को साफ कर दिया है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली है बल्कि साथ ही माधव ने इस Smart Watch की लुक भी शेयर कर दी है। दरअसल 25 मार्च को हुए आस्क माधव के सेशन में माधव सेठ ने इंटरव्यू के दौरान रियलमी की स्मार्ट वॉच को पहना था। स्मार्ट वॉच कलाई पर बांधते हुए माधव सेठ ने इस आने वाली रियलमी वॉच की पूरी लुक सामने ला दी है।

Realme TV product page live in india price feature specs details launch date 25 may

रियलमी स्मार्टवॉच को स्क्वायर यानि चौकोर आकार के डॉयल पर बनाया हुआ है। वीडियो में माधव ने ब्लैक कलर की स्मार्टवॉच पहनी हुई थी। माधव से इस आने वाली Realme SmartWatch की कोई डिटेल तो नहीं बताई है लेकिन यह जरूरी साफ कर दिया है कि कंपनी इस स्मार्टवॉच के काम में लगी है और आने वाले दिनों में जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी। लगे हाथ बता दें कि इस सेशन में माधव सेठ ने Realme 6 Pro स्मार्टफोन का पर्पल कलर वेरिएंट भी लॉन्च किए जाने की बात कही है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here