
Realme के बारे में पिछले हफ्ते ही खबर सामने आई थी कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी ‘क्यू सीरीज़’ का विस्तार कर सकती है। यह सीरीज़ अक्टूबर महीने में चीन में पेश की गई थी जिसमें Realme Q2, Realme Q2 Pro और Realme Q2i लॉन्च हुए थे। इन्हीं में से एक Realme Q2 स्मार्टफोन इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर लिस्ट हुआ था। वहीं आज रियलमी को लेकर एक और नई खबर मिल रही है कि कंपनी आने वाली 7 जनवरी को अपना नया फोन Realme V15 लॉन्च करने वाली है।
Realme V15 से जुड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी 7 जनवरी को इस फोन से पर्दा उठाने वाली है। 7 जनवरी को कंपनी रियलमी वी15 स्मार्टफोन अपनी होम मार्केट यानि चीन में लॉन्च करेगी। रियलमी ने हालांकि अभी तक इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है लेकिन सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो Realme V15 को 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह फोन मीडियाटेक डायमनसिटी 800यू चिपसेट पर रन करेगा। फोन में 50वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।
So yes, the Realme Koi (Realme V15) is launching in China on January 7.#Realme #RealmeKoi #RealmeV15 pic.twitter.com/jkUwyjN4ky
— Mukul Sharma (@stufflistings) January 4, 2021
Realme Q2
इंडिया में जल्द लॉन्च होने वाले रियलमी क्यू2 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन को 6.5-इंच एफएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ आती है। वहीं, Realme Q2 Pro में 6.43-इंच एफएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसके साथ 180Hz टच सेंपलिंग रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। यह भी पढ़ें : Samsung नया धमाका करने को तैयार, 14 जनवारी को लॉन्च करेगा पारवरफुल फोन Galaxy S21
रियलमी के ये दोनों ही फोन एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुए हैं जिनमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का डायमनसिटी 800यू चिपसेट दिया गया है। Realme Q2 जहां 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं Realme Q2 Pro स्मार्टफोन को चीन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। पावर बैकअप के लिए रियलमी क्यू2 में 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जब्कि प्रो वर्ज़न 65वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,300एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

Realme Q2 में रियर पर ट्रिपल कैमर सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस 119-डिग्री FoV और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दूसरी ओर Realme Q2 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी लेंस, 8MP वाइड-एंगल लेंस 119-डिग्री FoV, 2MP B&W पोर्टेट लेंस और 2MP 4cm मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें भी 16MP का लेंस दिया गया है।


















