Realme V25 5G फोन में मिलेगी 8GB RAM और Dimensity 810 चिपसेट, ये डिटेल्स आई सामने

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/05/Realme.jpg

Realme की ओर से कुछ समय पहले ही ‘वी’ सीरीज़ के तहत Realme V15 5G Phone लॉन्च किया गया था। यह मोबाइल फोन Dimensity 800 चिपसेट के साथ बाजार में आया था जिसमें आइडल स्पेसिफिकेशन्स दी गई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस सीरीज़ को आगे बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Realme V25 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह भी एक 5जी फोन होगा जिसे Dimensity 810 SoC के साथ टेक मार्केट में उतारा जा सकता है।

Realme V25 के लॉन्च की जानकारी दरअसल लीक के जरिये ही सामने आई है। बीते दिनों टेना पर एक रियलमी फोन Realme RMX3381 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। वहीं अब एक टिपस्टर ने दावा किया है कि आरएमएक्स3381 मॉडल नंबर वाला यह फोन रियलमी वी25 नाम के साथ टेक मार्केट में एंट्री लेगा। इस आगामी रियलमी फोन में मीडियाटेक का 5जी चिपसेट डायमनसिटी 810 दिए जाने की बात भी इस लीक में कबूली गई है। बताया गया है कि यह फोन रियलमी की होम मार्केट चीन में लॉन्च किया जाएगा।

Realme V25 5G की स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी ने तो अभी अपने इस फोन को पर्दे में ही रखा है लेकिन विभिन्न लीक्स में सामने आई डिटेल्स के अनुसार कथित रियलमी वी25 स्मार्टफोन को 6.25-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी होगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। सेल्फी कैमरे से लैस होल स्क्रीन पर किस ओर दिया जाएगा यह बात पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है क्योंकि टेना पर लिस्ट फोटो में यह होल न तो पूरी तरह से दाईं ओर है और न ही पूरी तरह से सेंटर में है। यह भी पढ़ें : Realme Pad के लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन, जानें क्या होंगी खूबियां

लीक के मुताबिक Realme V25 5G फोन को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जो रियलमी यूआई के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.42गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डायमनसिटी 810 चिपेसट दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार फोन के सबसे बड़े मॉडल में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। यानी अन्य मॉडल 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकते हैं।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रियलमी वी25 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात कही गई है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का ही थर्ड सेंसर सपोर्ट करेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Realme V25 5G फोन में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।