256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है Realme X, टेना पर हुआ लिस्ट

Realme ने हाल ही में अपने पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन को पेश किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत में 16,999 रुपए थी। वहीं, अब Realme X को चीन की सार्टिफिकेशन साइट टेना पर 256 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। इससे उम्मीद की जा रही है कि कपंनी इस फोन के सबसे बड़े वेरिएंट को पेश करने वाली है।
नया वेरिएंट को सबसे पहले टेना पर लिस्ट किया गया है, जिससे उम्मीद है कि यह फोन पहले चीन में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन के नए स्टोरेज वेरिएंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, उम्मीद की जा सकती है कि चीन के बाद इस फोन को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 20 अगस्त को लॉन्च होगा 48-एमपी क्वॉड कैमरे वाला Realme 5 Pro
बता दें कि Realme X को सबसे पहले मई में चीनी मार्केट में और फिर पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। चीनी मार्केट में रियलमी एक्स के पहले दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं- एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ।
अगर बात करें Realme X की तो इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.53-इंच की फुल एचडी+ ऐज़-टू-ऐज़ ऐमोलेड डिसप्ले है। कंपनी ने अपने फोन को अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा था।
इसके अलावा Realme X में एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 है। साथ ही यह फोन 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 10एनएम टेक्नोलॉजी पर बने क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 710 एसओसी चिपसेट पर काम करता है।
अगर बात करें फोटोग्राफी सेग्मेंट की तो Realme X सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं, फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है। यहां फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है।