4 रियर कैमरे के साथ कल दस्तक देगा Realme X2, जानें कैसे देखें लान्च इवेंट लाइव

Join Us icon

Realme कल यानी 17 दिसंबर को एक इवेंट के आयोजन कर भारतीय बाजार में अपना नया डिवाइस Realme X2 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह स्मार्टफोन सितंबर महीने में लॉन्च हुए Realme XT का ही अपग्रेडेड वर्ज़न होगा जिसकी जानकारी कंपनी ने दो महीने पहले ही दे दी थी। उस वक्त कंपनी ने इस फोन का नाम Realme XT 730G बताया था जिसे अब Realme X2 नाम लॉन्च किया जाएगा।

ऐसे देखें लाइव इवेंट

Realme X2 स्मार्टफोन को कंपनी 64MP कैमरे के साथ ही पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी Realme Buds Air को भी पेश करेगी। कंपनी इस फोन को लॉन्च इवेंट दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। अगर आप भी घर बैठे इस इवेंट का लाइव देखना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

Realme X2 का डिजाइन

इस स्मार्टफोन को भी वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें सिक्युरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। अगर बात करें Realme X2 के डिजाइन की तो इस फोन में बॉटम पर 3.5एमएम जैक और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद होगा। वहीं, रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं, फोन का रियर पैनल ग्लास का बना होगा जो इसे शानदार लुक देगा।

स्पेसिफिकेशन्स

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएग। इसके अलावा इस फोन में बांकि के फीचर्स Realme XT की तरह ही दिए जा सकते हैं। फोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग फीचर के अलावा बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में Realme X2 में 6.4-इंच फुल एचडी+ सुपर ऐमोलेड डिसप्ले और 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4,000mAh की बैटरी होगी।

इस स्मार्टफोन को Rs 16,000 से Rs 20,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कीमत से पर्दा कल उठाया जाएगा। वहीं, Realme Buds Air को कंपनी 5000 रुप के अंदर पेश किया जाएगा। इसे Apple Airpods की लुक के साथ पेश किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here