
Realme ने इसी महीने भारत में ब्रांड का पहला 64 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन Realme XT लॉन्च किया था। फोन को भारतीय बाजार में उतारने के साथ ही Realme ने कहा था कि कंपनी दिसंबर में इसी फोन का एक और मॉडल देश में लॉन्च करेगी जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट से लैस होगा। वहीं आज Realme ने इस आगामी स्मार्टफोन को अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश कर दिया है। Realme ने इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया है जहां यह Realme X2 नाम के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Realme X2 स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 91.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह अनलॉक हो जाता है। फोन की डिसप्ले की सुरक्षा के लिए Realme X2 को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। यह भी पढ़ें : स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट के साथ लॉन्च होगा OPPO Reno Ace, कंपनी ने किया यह अहम खुलासा
Realme X2 को एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर पेश किया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 730जी पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू मौजूद है। चीनी बाजार में Realme X2 दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोेरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनो वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme X2 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में Samsung ISOCELL Bright GW1 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस टेक्नोलॉजी से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है। Realme X2 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है। रियर पैनल पर ही 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme X2 एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 4 जीबी रैम, 4000एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy A20s ग्लोबल मार्केट पर हुआ लॉन्च
Realme X2 डुअल सिम फोन है जो डुअल 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। वहीं बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में 30W VOOC 4.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकेगा। गौरतलब है कि यह चार्जिंग तकनीक महज 30 मिनट में फोन को 67 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है।
कीमत
Realme X2 की कीमत की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 1599 युआन (तकरीबन 15,900 रुपये) में लॉन्च किया गया है तथा फोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1899 युआन (तकरीबन 18,900 रुपये) है। Realme X2 चीन में पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि Realme X2 दिसंबर महीने में इंडिया में आएगा और भारतीय बाजार में इस फोन को Realme XT 730G नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।


















