Realme X2 होगा 24 सितंबर को लॉन्च, 8 जीबी रैम के साथ मिलेगा 64 एमपी कैमरा

Join Us icon

Realme ने पिछले हफ्ते ही भारत में अपना पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Realme XT लॉन्च किया था। Realme XT के लॉन्च के वक्त ही कंपनी ने बताया था कि कंपनी इंडिया में एक और 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लेकर आए जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट से लैस होगा। Realme का कहना था कि यह स्मार्टफोन दिसंबर महीने में भारत में लॉन्च होगा। वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट सामने आ रही है कि Realme इस डिवाईस को इंडिया लाने से पहले चीन में लॉन्च करने वाली है। कंपनी आने वाली 24 सितंबर को यह स्मार्टफोन चीनी बाजार में उतारने वाली है।

Realme ने घोषणा की है कि कंपनी 24 सितंबर को चीन में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है और इस डिवाईस का नाम Realme X2 होगा। कंपनी द्वारा Realme X2 का लॉन्च टीज़र जारी कर दिया गया है। इस इमेज में फोन लॉन्च की तारीख के साथ ही 64MP भी लिखा गया है जो पुष्टि करता है कि Realme X2 को कंपनी द्वारा 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Realme X2 launching on 24 september china with 64mp quad camera

Realme X2 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हालांकि अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन 64MP का खुलासा होने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी शायद इस डिवाईस को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी। इस फोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है। वहीं माना जा रहा है कि Realme X2 को 4000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जो 30W VOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा।

Realme X2

फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो चर्चा है कि Realme X2 को एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित कलरओएस 6.0 पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में दो वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं जिनमें 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों ही वेरिएंट्स में मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने इंडिया में पेश किए 4 नए स्मार्ट टीवी, Mi TV 4X के साथ स्टाईलिश Mi Smart Band 4 भी हुआ लॉन्च

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme X2 में 64MP वाला Samsung ISOCELL GW1 सेंसर दिया जाएगा। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर + 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस देखने को मिलेगा। इसी तरह सेल्फी के लिए Realme X2 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो Realme X2 इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 24 सितंबर का इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here