Realme X2 Pro का सबसे सस्ता 6 जीबी रैम वेरिएंट हुआ सेल के लिए उपलब्ध, जानें क्या है कीमत

Join Us icon

Realme ने पिछले साल ही इंडिया में अपनी ‘रियलमी एक्स’ सीरीज़ के तहत 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोंस में Realme X, Realme X2, Realme X2 Pro और Realme XT स्मार्टफोन शामिल हैं। पिछले महीने ही रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने बताया था कि ब्रांड के हिट स्मार्टफोन Realme X2 Pro का एक और नया वेरिएंट कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाएगा जिसमें 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं अब यह नया और सस्ता वेरिएंट इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

Realme X2 Pro के नए वेरिएंट में 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दी गई है और यह वेरिएंट इंडियन मार्केट में 27,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। रियलमी एक्स2 प्रो का यह नया वेरिएंट ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन वेरिएंट को लूनार व्हाइट, कंक्रीट, रेड ब्रिक और नेप्च्यून ब्लू कलर में बेचा जा रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट के अलावा इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा।

Realme X2 Pro 6gb ram 64gb storage variant sale start in india price rs 27999

Realme X2 Pro के मौजूदा वेरिएंट्स की बात करें तो यह फोन इंडिया में पहले दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध था। फोन के सबसे छोटे वेरिएंट में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जो 29,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं Realme X2 Pro का दूसरा व सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट को 33,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Realme X2 Pro

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Realme X2 Pro में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट पर रन करता है।

Realme X2 Pro 6gb ram 64gb storage variant sale start in india price rs 27999

Realme X2 Pro स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP GW1 प्राइमरी सेंसर, 13MP टेलीफोटो लेंस के साथ ही 20x हाइब्रिड जूम सपॉर्ट, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 115-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू है जो कि 2.5mm मैक्रो शॉट्स ले सकेगा। इसके अलावा यह फोन 4K 60fps वीडियो और 960fps स्लो-मोशन रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए Realme X2 Pro में 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट वाली 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here