Realme की बड़ी घोषणा, Realme X2 Pro 20 नवंबर को होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

Realme ने कल ही अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी ‘एक्स सीरीज़’ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Realme X2 Pro पेश किया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल यूरोपियन बाजार में लॉन्च हुआ है जिसके लिए रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ पहले ही बता चुके थे कि Realme X2 Pro दिसंबर महीने में भारत में भी आएगा। वहीं आज कंपनी की ओर से Realme X2 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा भी कर दिया गया है। कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि Realme X2 Pro आने वाली 20 नवंबर को इंडिया में लॉन्च होगा।

Realme X2 Pro की लॉन्च डेट की घोषणा करते हुए रियलमी इंडिया ने बताया है कि कंपनी आने वाली 20 नवंबर को राजधानी दिल्ली में एक बड़ें ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Realme X2 Pro भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। Realme द्वारा भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति में Realme X2 Pro लॉन्च के साथ ही अन्य सरप्राईज़ दिए जाने की बात भी कही गई है। हालांकि से सरप्राईज़ क्या होंगे इसके लिए 20 नंवबर का ही इंतजार करना है।

Realme X2 Pro launch date in india 20 november specifications feature price details

गौरतलब है कि Realme X2 Pro ब्रांड का 64 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरे वाला फोन है जो यूरोप में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट आज ठीक उस वक्त अनाउंस हुई है जब रियलमी की प्रतिद्वंदी टेक कंपनी Xiaomi भारत में अपना पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Redmi Note 8 Pro लॉन्च होने से पहले ही Realme X2 Pro घोषणा रियलमी की शार्प मार्केट स्ट्रेटजी को दर्शाती है। वहीं दूसरी ओर यह भी संभव है कि Realme X2 Pro की लॉन्च डेट सामने आने से Redmi Note 8 Pro की मांग और ब्रिकी पर भी बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

शानदार कैमरा

Realme X2 Pro स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP GW1 प्राइमरी सेंसर, 13MP टेलीफोटो लेंस के साथ ही 20x हाइब्रिड जूम सपॉर्ट, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 115-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू है जो कि 2.5mm मैक्रो शॉट्स ले सकेगा। इसके अलावा यह फोन 4K 60fps वीडियो और 960fps स्लो-मोशन रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme X2 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच की एमोलेड डिसप्ले और स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा Realme X2 Pro में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos और सर्टिफाइड Hi-res साउंड क्वॉलिटी सपॉर्ट के साथ मिलेगा। वहीं Realme X2 Pro में 50 वॉट VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं, फोन एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here