
रियलमी ने आज अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro से पर्दा उठा दिया है। इस फोन के लॉन्च से पहले कई क्स सामने आ चुके थे, जिनमें फोन के कई शानदार फीचर्स को टीज किया गया था। वहीं, अब ऑफिशियल होने के बाद इस फोन के बाकि बचे सभी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। साथ ही यूरोपियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद अब इस फोन को दिसंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, जिसका खुलासा कंपनी कर चुकी है।
कीमत
Realme X2 Pro के 6GB + 64GB मॉडल की कीमत RMB 2,699 (लगभग 27,200 रुपए) और 8GB + 128GB व 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: RMB 2,899 (लगभग 29,200 रुपए) और RMB 3,299 (लगभग 33,300 रुपए) है। इसके अलावा कंपनी ने Realme X2 Pro मास्टर एडिशन को भी पेश किया है, जिसकी कीमत RMB 3,299 (लगभग 33,300 रुपए) है। इसे भी पढ़ें: Realme ने शुरू की दिवाली सेल, 9 स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट और फ्री ऑफर
हैंडसेट को आज प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा और चीन में यह 18 अक्टूबर से सेल किया जा सकेगा। हालांकि, Realme इस फोन की पहली सेल में RMB 100 का डिस्काउंट देगी। स्मार्टफोन Ocean Blue और Midnight Silver कलर में पेश किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Realme X2 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच की एमोलेड डिसप्ले और स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा Realme X2 Pro में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos और सर्टिफाइड Hi-res साउंड क्वॉलिटी सपॉर्ट के साथ मिलेगा। वहीं Realme X2 Pro में 50 वॉट VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं, फोन एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित है। इसे भी पढ़ें: Realme X2 Pro इंडिया लॉन्च कंफर्म, फोन में होगा स्पैनड्रैगन 855+ चिपसेट, 64 MP कैमरा और 90hz डिसप्ल
शानदार कैमरा
Realme X2 Pro स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP GW1 प्राइमरी सेंसर, 13MP टेलीफोटो लेंस के साथ ही 20x हाइब्रिड जूम सपॉर्ट, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 115-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू है जो कि 2.5mm मैक्रो शॉट्स ले सकेगा। इसके अलावा यह फोन 4K 60fps वीडियो और 960fps स्लो-मोशन रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अगर बात करें Realme X2 Pro मास्टर एडिशन की तो इसे apanese designer Naoto Fukasawa ने डिजाइन किया है। यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस Lacquered ग्लास बैक के साथ पेश किया गया है।


















