64MP कैमरे और सबसे ताकतवर प्रोसेसर वाला Realme X2 Pro 15 अक्टूबर को होगा लॉन्च, शाओमी को होगी परेशानी

Join Us icon

रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme X2 Pro के बारे में काफी समय से लीक्स सामने आ रहे हैं। वहीं, कंपनी ने भी इस फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स को लेकर टीज किया है। अब खुद कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह फोन 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे) एक इवेंट में मैड्रिड (यूरोप) में लॉन्च किया जाएगा।

रियलमी यूरोप ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट कर लॉन्च डेट और समय की जानकारी दी है। टीजर में रियलमी ने एक स्केच शेयर किया गया है, जिससे पता चला है कि डिवाइस में मिलने वाला क्वॉड कैमरा सेटअप वर्टिकल मॉड्यूल के साथ देखने को मिलेगा। मॉड्यूल रियर पैनल के बीच में होगा। इसे भी पढ़ें: Realme X से ज्यादा दमदार होगा Realme X2, स्पेसिफिकेशन देखकर रह जाएंगे दंग

इसके अलावा कंपनी यूरोप में Realme 5 और Realme X2 को भी लॉन्च करेगी। यह दोनों ही फोन पहले से मार्केट में मौजूद हैं। इनमें से कुछ समय पहले चीन की मार्केट में Realme X2 को लॉन्च किया गया था। वहीं, रियलमी 5 इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध है। हालांकि, Realme XT Pro नया डिवाइस होगा इसलिए इस फोन की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। इसे भी पढ़ें: Realme 5 Pro अब बिकेगा रिटेल स्टोर्स पर भी, जानें क्या है फोन की ऑफलाईन कीमत

64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा है इसकी जान

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार Realme X2 Pro स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं, डिवाइस के कैमरा से जुड़े कुछ और डीटेल्स सामने आ चुके हैं। इस फोन में एक टेलिफोटो सेंसर के साथ ही 20x हाइब्रिड जूम सपॉर्ट के साथ दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इसकी कीमत के अंदर 64 मेगारपिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप और 20x जूम सपॉर्ट देने वाला यह पहला डिवाइस होगा।

स्मार्टफोन कैमरा में हाई-रेजॉलूशन और डीटेल्ड फोटो कैप्चर करने वाले सैमसंग के 64MP GW1 सेंसर के अलावा एक 115 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस, एक टेलिफोटो लेंस और एक पोर्ट्रेट लेंस भी दिया जाएगा। इस कैमरा से 2.5cm तक सुपर मैक्रो फोटो भी क्लिक किए जा सकेंगे।

स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर

रियलमी यूरोप साइट के अनुसार रियलमी एक्स2 प्रो 90 हर्ट्ज़ फ्लूइड डिसप्ले होगा। हम डिसप्ले को पहले वनप्लस 7टी में देख चुके हैं। साथ ही स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर होने की पुष्टि हो चुकी है। यह प्रोसेसर गेमिंग के लिए बना है।

इतना ही नहीं कंपनी ने कुछ समय पहले यह भी जानकारी लीक की थी कि रियलमी एक्स2 प्रो 65 वॉट VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसी चार्जिंग तकनीक को भी Oppo Reno Ace के साथ पेश किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

वहीं, लॉन्च से पहले Realme के इस स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टेना और एनबीटीसी पर स्पॉट किया गया है। इन लिस्टिंग में फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार Realme X2 Pro को  6.5-inch AMOLED display के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही साथ ही फोन में Snapdragon 855+ प्रोसेसर होगा। फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा, जो डेडिकेटिड टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर होगा जो Dolby Atmos के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।

साथ ही फोन में 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट होगा। इस फास्ट चार्जिंग तकनीक की मदद से  बैटरी को 30 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में चार कैमरे होंगे। इसमें 64-मेगापिक्सल सेंसर,  13-मेगापिक्सल सेसंर, 8-मेगापिक्सल सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेंसर शामिल होंगे। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here