
Realme X2 का नया वेरिएंट भारत में पेश कर दिया गया है। इस नए वेरिएंट के साथ रियलमी का यह फोन अब और भी ज्यादा ताकतवर और फास्ट हो गया है। नए वेरिएंट को 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज पर पेश किया है। इस बात की जानकारी Realme India के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर दो दिन पहले दी थी। वहीं, अब फोन की कीमत का खुलासा भी कर दिया गया है। कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर यह फोन कीमत के साथ लिस्ट है। बता दें कि रियलमी एक्स2 को बीते साल दिसंबर महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। आइए आगे जानते हैं फोन की कीमत और सेल डेट के बारे में सबकुछ।
Adding newer variants to our existing lineup, we are introducing:
?#realme6, in 6+64GB from 00:00 Hrs, 17th July
?#realmeX2, in 8+256GB from 8PM, 21st July
Sale on https://t.co/EgEe8viGtE & Flipkart. pic.twitter.com/XPhOHlE638— Madhav (@MadhavSheth1) July 16, 2020
कैमरा
Realme X2 में Samsung ISOCELL Bright GW1 तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं जो फ्लैश लाईट के साथ प्लेस किए गए हैं। Realme X2 के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 5G की रेस में कौन है आगे Realme X50 Pro या iQOO 3, देखें एक कंपेरिज़न
इसके साथ ही Realme X2 एफ/2.25 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme X2 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Realme फैन्स को झटका, कंपनी ने बढ़ाए फ्लैगशिप X50 Pro फोन के दाम
Realme X2 की स्पेसिफिकेशन्स
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme X2 को 91.9 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन को रियलमी द्वारा इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। वहीं Realme X2 की सुरक्षा के लिए फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
Realme X2 एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.1 पर पेश किया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है।
Realme X2 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। Realme X2 में पावर बैकअप के लिए VOOC flash charge 4.0 तकनीक से लैस 30W चार्जिंग फास्ट चार्जिंग वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में 67 प्रतिशत तक चार्ज होने में सक्षम है।
कीमत
अगर बात करें रियलमी एक्स2 के नए 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की तो यह 22,999 रुपए में कल यानी 21 जुलाई को सेल के लिए शाम 8 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर पेश किया जाएगा। वहीं, फोन के 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 17,999 रुपए, 19,999 रुपए और 20,999 रुपए है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर अभी तीनों में से कोई वेरिएंट उपलब्ध नहीं है।




















