Realme X3 SuperZoom Edition सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट, 12 जीबी रैम और पावरफुल कैमरे के साथ होगा लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/01/Realme-5G-2.jpg

Realme को लेकर कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि यह कंपनी अपने नए 5G फोन पर काम कर रही है और इसे Realme X60 नाम के साथ बाजार में उतारेगी। लीक में बताया गया था कि इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा और हाई रिफ्रेश रेट वाली पंच-होल एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगी। कंपनी ने हालांकि अभी तक रियलमी एक्स60 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि लेकिन Realme X60 5G से पहले अब रियलमी एक्स सीरीज़ का एक और स्मार्टफोन रियलमी एक्स3 सामने आ गया है जिसका पूरा नाम Realme X3 SuperZoom Edition बताया जा रहा है।

Realme X3 SuperZoom Edition की जानकारी एमएसपी के जरिये सामने आई है। वेबसाइट का दावा है कि रियलमी का एक आगामी स्मार्टफोन थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट एनबीटीसी पर देखा गया है। वेबसाइट पर यह फोन RMX2086 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस स्मार्टफोन को Realme X3 SuperZoom Edition नाम के साथ बाजार में लाया जाएगा। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह फोन रियलमी एक्स2 का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा और बेहतर ज़ूम क्वॉलिटी लेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

लीक्स की मानें तो Realme X3 SuperZoom Edition कंपनी का पावरफुल स्मार्टफोन तो होगा लेकिन रियलमी इसे 5जी फोन के रूप में नहीं लॉन्च करेगी। यह फोन एक 4जी फोन ही होगा जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच के हवाले से बताया गया है कि इस रियलमी एक्स3 फोन को 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। गीकबेंच पर इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है तथा सिंगल-कोर में इस फोन को 788 स्कोर और मल्टी-कोर में इसे 2624 स्कोर प्राप्त हुआ है।

Realme X2 Pro

रियलमी एक्स2 प्रो की बात करें तो यह 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Realme X2 Pro में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट पर रन करता है।

Realme X2 Pro स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP GW1 प्राइमरी सेंसर, 13MP टेलीफोटो लेंस के साथ ही 20x हाइब्रिड जूम सपॉर्ट, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 115-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू है जो कि 2.5mm मैक्रो शॉट्स ले सकेगा। इसके अलावा यह फोन 4K 60fps वीडियो और 960fps स्लो-मोशन रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए Realme X2 Pro में 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट वाली 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।