Realme X3 और Realme X3 SuperZoom इंडिया में हुए लॉन्च, देखें क्या है इनकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Join Us icon

Realme ने अंर्तराष्ट्रीय टेक बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘रियलमी एक्स3’ सीरीज़ में नए डिवाईस को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वहीं आज रियलमी ने अपने इस मोबाइल को भारतीय बाजार में भी पेश कर दिया है। कपंनी की ओर से आज इंडिया में दो फोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें Realme X3 SuperZoom और Realme X3 शामिल है। ये दोनों ही हाईएंड डिवाईस है जिन्होंने फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री ली है।

डिसप्ले

रियलमी एक्स3 और एक्स3 सुपरज़ूम एडिशन को कंपनी की ओर से बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। फोन की स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है जिसे 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन की डिसप्ले 480 निट्स ब्राइटनेस वाली क्वॉलिटी प्रदान करती है।

पावरफुल फोटोग्राफी

Realme X3 और Realme X3 SuperZoom फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं सुपरज़ूम एडिशन 60एक्स ज़ूम की क्षमता रखता है। इसके साथ ही दोनों फोंस में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करते है। Realme X3 SuperZoom में जहां 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है वहीं Realme X3 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस सपोर्ट करता है।

Realme X3 SuperZoom launched in india 60x zoom specs price sale offers

सेल्फी के लिए रियलमी एक्स3 सीरीज़ के ये दोनों स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। फोन डिसप्ले के उपरी बाईं ओर डुअल पंच-होल दिया गया है और इसी में कैमरा सेंसर फिट है। Realme X3 SuperZoom में पहला सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है जो Sony IMX616 सेंसर है वहीं दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। इसी तरह Realme X3 में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

प्रोसेसिंग

Realme X3 और Realme X3 SuperZoom को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए ये स्मार्टफोन 2.9गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम के पावरफुल चिपसेट 855 प्लस पर रन करते हैं। गेमिंग के​ लिए इन फोंस को लिक्विड कूलिंग तकनीक से लैस किया गया है।

सिक्योरिटी व बैटरी

रियलमी एक्स3 सीरीज़ के ये दोनों स्मार्टफोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करते हैं जो दाएं पैनल पर स्थित है। इसके साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Realme X3 और Realme X3 SuperZoom में 30W Dart charge तकनीक से लैस 4,200एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो कपंनी के दावेनुसार सिर्फ 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

Realme X3 SuperZoom launched in india 60x zoom specs price sale offers

वेरिएंट्स व कीमत

Realme X3 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह Realme X3 SuperZoom ने भी दो वेरिएंट्स में एंट्री ली है। फोन का पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 27,999 रुपये है तथा फोन के सबसे बड़े 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

रियलमी एक्स3 सीरीज़ फोंस को Glacier Blue और Arctic White कलर में आने वाली 30 जून से खरीदा जा सकेगा। दोनों स्मार्टफोंस की प्री-बुकिंग आज रात 8 बजे से शुरू होकर 27 जून की रात तक चलेगी। ये दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here