
Realme X3 SuperZoom के इंडिया लॉन्च को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पुष्टी कर दी है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने एक ट्विट कर इस बात पर मुहर लगा दी है। दरअसल, Realme India के CEO ने Realme X3 SuperZoom द्वारा शूट किए गए तारों वाले आकाश की एक तस्वीर के साथ एक ट्वीट पोस्ट किया। ट्वीट में यह भी सामने आया है कि स्मार्टफोन 60x ज़ूम और ‘Starry Mode’ फीचर के साथ आएगा। हालांकि, अभी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हमें उम्मीद है कि Realme X3 SuperZoom जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इस डिवाइस से पहले कंपनी 11 मई को इंडिया में अपनी नई Narzo 10 सीरीज को पेश करने वाली है। इस सीरीज के अंदर नारजो 10 और नारजो 10A को पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Realme का नया फोन RMX2101 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च
Announcing realme’s next leap in camera technology with 60x Zoom & Starry Mode on #realmeX3. I urge you to take the #realmeSuperZoom challenge and try clicking a better pic than this with your smartphone.
RT and reply using #realmeX3. pic.twitter.com/9SidiG6QKg— Madhav @home (@MadhavSheth1) May 8, 2020
Realme X3 सीरीज़ पिछले साल पेश की गई Realme X2 के अपग्रेड के तौर पर ही पेश की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने Realme X3 SuperZoom 60X के लॉन्च की पुष्टि की है। लेकिन, हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस सीरीज के अंदर Realme X3 भी पेश किया जाएगा।
कुछ समय पहले टिप्सटर सुधांशू अंभोर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि Realme X3 SuperZoom में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर भी दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 11 मई को Realme नारज़ो सीरीज़ से उठेगा पर्दा, Narzo 10 और Narzo 10A होंगे इंडिया में लॉन्च
इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का एमोलेड डिसप्ले भी दे सकती है। वहीं, दूसरी तरफ इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद होंगे। इसके अलावा फ्रंट में 16 और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। टिप्सटर के अनुसार स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपए से कम होगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कई कलर वेरिएंट पेश किया जाएगा।
वहीं अन्य लीक्स की बात करें तो Realme X3 SuperZoom को ब्रांड का हाईएंड डिवाईस बताया गया है जो फ्लैगशिप सेग्मेंट में लॉन्च किया जाएगा। लीक के अनुसार यह फोन 12 जीबी रैम मैमोरी और 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च होगा। बात दें कि कुछ दिनों पहले गीकबेंच पर भी इस फोन को 12 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया था। लीक के मुताबिक यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित होगा जो रियलमी यूआई पर काम करेगा।


















