
Realme ने पिछले महीने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह फोन ताकतवर कैमरे के साथ बाजार में उतारा गया था। इस फोन के ग्लोबल लॉन्च के कुछ समय बाद ही खबर सामने आ गई थी कि रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। वहीं आज कंपनी द्वारा घोषणा किए जाने से पहले ही हमें Realme X3 SuperZoom के इंडिया लॉन्च की डेट पता चल गई है।
91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन आने वाली 26 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च होने के कुछ ही दिनों इस फोन की बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी। अनुमान है कि इंडियन मार्केट में इस फोन की कीमत 30,000 रुपये से कुछ कम ही रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि रियलमी अब जल्द ही फोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर देगी।
Realme X3 SuperZoom
रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.6-इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिसप्ले पंच-होल कटआउट के साथ दी गई है। इसके अलावा फो में 2.5D गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन और 480 निट्स ब्राइटनेस है। वहीं, फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिसप्ले है। साथ ही फोन में पिछले साल के फ्लैगशिप प्रोसेसर 2.9GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC है।
Realme का कहना है कि X3 SuperZoom स्नैपड्रैगन 855+ के साथ आने वाला सबसे पावरफुल फोन है जो इस समय मार्केट में है। स्मार्टफोन को लिक्विड कूलिंग के साथ पेश किया गया है जो कि गेमिंग के दौरान आपके फोन को गर्म होने से बचाएगी।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो Realme X3 SuperZoom’s में क्वाड कैमरा सपोर्ट दिया गया है, जिसमें पेरिस्कोप लेंस 5x ऑप्टिकल जूम और 60x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। वहीं, कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64MP मेन सेंसर, 8MP वाइड-एंगल लेंस, 8MP पेरिस्कोप लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा है। वहीं, डिवाइस का मेन कैमरा नए Starry मोड फीचर से लैस है।
इसी तरह Realme X3 SuperZoom डुअल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। हैंडसेट एंडरॉयड 10-बेस्ड रियलमी यूआई पर कार्य करते हैं। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।




















