Realme X3 SuperZoom 26 मई को होगा लॉन्च, 60एक्स ज़ूम के साथ करेगा धमाल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/05/Realme-x3-superzoom.jpg

Realme X3 SuperZoom को लेकर काफी समय से लीक खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर इस फोन के कैमरे से खींची गई फोटोज़ को शेयर किया था, जिससे यह साफ हो गया था कि इंडिया में इस फोन को जल्द पेश किया जा सकता है। लेकिन, अब रियलमी यूरोप के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। इंडिया से पहले यह फोन 26 मई को यूरोप की मार्केट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 25 मई को चीन और इंडिया में भी अपने इवेंट का आयोजन कर रही है। इंडिया में रियलमी स्मार्ट टीवी और स्मार्टवॉच को पेश किया जाएगा। वहीं, चीन में 8 प्रोडक्ट को पेश किया जाएगा।

लॉन्च डेट से पहले Realme X3 SuperZoom फोन और उसके रिटेल बॉक्स की रियल इमेज के साथ ही फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई थी। अगर बात करें यूरोप में हने वाले इवेंट की तो यह इवेंट 26 मई मंगलवार को 10:30 CEST (भारतीय समय के अनुसार 2:00 pm) पर होगा। इसके अलावा फिलहाल कंपनी ने फोन की किसी भी स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन, यह साफ है कि इसमें 60एक्स जूम का सपोर्ट और ‘Starry Mode’ फीचर दिया जाएगा। आइए आगे इस फोन की लीक स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के बारे में आपको बताते हैं। इसे भी पढ़ें: Realme TV का प्रोडक्ट पेज हुआ लाईव, देखें फोटो और फीचर्स, 25 मई को होगी कीमत की घोषणा

डिजाइन

हाल ही में ऑनलाइन लीक हुईं तस्वीरों से Realme X3 SuperZoom की लुक का अंदाजा लगाया जा सकता है। तस्वीरों के अनुसार फोन में डुअल पंच होल डिसप्ले दिया जाएगा जो कि फ्रंट पैनल पर उपरी बाईं ओर प्लेस होगा। वहीं, फोन की डिसप्ले बेजल लेस और राउंड ऐज़ेज वाली है। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम में क्वॉड रियर कैमरा बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। फोन का सबसे उपर वाला सेंसर जहां चौकोर शेप में दिया गया है वहीं अन्य लेंस गोल हैं। यह फोन भी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं यूएसबी टाईप सी पोर्ट, सिम स्लॉट और स्पीकर फोन के बॉटम में होंगे। इसे भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा Realme X50 Pro Player Edition, कीमत हुई लीक

स्पेसिफिकेशन्स

लीक खबरों के अनुसार अब फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टिपस्टर इशान अग्रवाल ने कुछ समय पहले ट्वीट कर इस स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया था। इस ट्विट के अनुसार स्मार्टफोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Realme X3 SuperZoom को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया जाएगा।

वहीं, रियमल एक्स2 सुपरज़ूम एंडरॉयड 10 पर लॉन्च होगा जो रियलमी यूआई के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट पर रन करेगा। इस फोन को 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। लीक के अनुसार इस फोन में LPDDR4X रैम और UFS3.0 स्टोरेज देखने को मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 30वॉट डार्ट फ्लैश चार्जिंग तकनीक से लैस 4,200एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगी।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के अनुसार यह फोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung GW1 सेंसर सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5X Optical Zoom से लेकर 60X Digital Zoom की क्षमता से लैस एफ/3.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया जाएगा। इसी तरह सेल्फी के लिए रियलमी का यह फोन 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 सेंसर सपोर्ट करेगा।