Realme X50 की कीमत का खुलासा, 7 जनवरी को लॉन्च होगा यह पावरफुल फोन

Join Us icon

Realme ऑफिशियली अनाउंस कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 7 जनवरी को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘एक्स सीरीज़’ का नया डिवाईस Realme X50 पेश करने जा रही है। इस दिन कंपनी चीन में ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से ब्रांड का आगामी स्मार्टफोन Realme X50 टेक मार्केट में दस्तक देगा। रियलमी एक्स50 को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स शामिल थे। वहीं अब फोन लॉन्च से पहले ही Realme X50 की कीमत का भी खुलासा हो गया है। एक लीक के जरिये Realme X50 के रैम व स्टोरेज वेरिएंट्स तथा उनकी कीमत की जानकारी सामने आई है।

Realme X50 से जुड़ा यह लीक चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर शेयर किया गया है। लीक के मुताबिक यह फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। सीधे फोन वेरिएंट्स और उनकी कीमत की बात करें तो वेईबो पोस्ट के मुताबिक Realme X50 का सबसे छोटा वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा इसे चीनी बाजार में 2199 युआन यानि तकरीबन 22,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

realme x50 5g price leaked quad rear camera specs launch 7 january

इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी तथा इस वेरिएंट की कीमत 2499 युआन यानि तकरीबन 25,500 रुपये होगी। वहीं Realme X50 का सबसे बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की मैमोरी सपोर्ट करेगा और इस वेरिएंट को 2799 युआन की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 28,500 रुपये के करीब होगी।

Realme X50

Realme X50 ब्रांड का 5G फोन होगा। जिसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट देखने को मिलेगा। Realme X50 ब्रांड का गेमिंग स्मार्टफोन होगा तथा टीज़र से जानकारी मिली है कि इस फोन में कूलिंग सिस्टम तकनीक दी जाएगी, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ, फास्ट और लैग फ्री बनाएगी। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार Realme X50 में 6.4 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दे सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है वहीं फोन स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया जाएगा।

realme x50 5g price leaked quad rear camera specs launch 7 january

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो लीक के मुताबिक Realme X50 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung GW1 सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5x हाइब्रिड ज़ूम वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद हो सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी यूजर को इस फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है जिसमें 32 मेगापिक्सल का Samsung GD1 सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस देखने को मिल सकता है। Realme X50 में पावर बैकअप के लिए इस फोन में 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here