
Realme घोषणा कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 7 जनवरी को चीन में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से ब्रांड का आगामी स्मार्टफोन Realme X50 लॉन्च किया जाएगा। बाजार में आने से पहले ही इस स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इस लीक्स में फोन की विभिन्न स्पेसिफिकेशन्स बताई गई है। वहीं अब Realme ने आधिकारिक तौर पर अपने फोन की रियल ईमेज शेयर की है। इस फोटो के सामने आने से Realme X50 की लुक और डिजाईन के साथ ही कई अहम फीचर्स का भी खुलासा हो गया है।
Realme X50
रियलमी की ओर से शेयर की गई फोटो में Realme X50 के बैक पैनल को दिखाया गया है। इस फोटो से एक ओर जहां फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली है वहीं साथ ही Realme X50 के कैमरा और सिक्योरिटी सेग्मेंट के बारे में भी सूचना सामने आई है। सबसे पहले डिजाईन की ही बात करें तो फोटो में Realme X50 का बैक पैनल कॉफी ग्लॉसी दिखाया गया है। आशा है कि यह फोन ग्लॉस बॉडी पर बना होगा।
Realme X50 के ऐज कर्व्ड है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में सबसे उपर वाले कैमरा सेंसर को ‘येलो’ रिंग में बनाया गया है। कैमरा सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट लगी है तथा साथ ही कैमरा सेंसर्स की डिटेल भी यहां लिखी हुई है। बैक पैनल पर नीचे दाईं ओर Realme का लोगो लगा हुआ है। फोन के रियर पैनल पर कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है जो साफ करता है कि Realme X50 इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Realme X50 ब्रांड का 5G फोन होगा। जिसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट देखने को मिलेगा। Realme X50 ब्रांड का गेमिंग स्मार्टफोन होगा तथा टीज़र से जानकारी मिली है कि इस फोन में कूलिंग सिस्टम तकनीक दी जाएगी, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ, फास्ट और लैगफ्री बनाएगी। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार Realme X50 में 6.4 इंच की एमोलेड डिसप्ले दे सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है।
लीक के मुताबिक Realme X50 5G को 12जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme X50 में 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद हो सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, रियल मी यूजर को इस फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है जो 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस से लैस हो सकते हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।




















