
Realme ने पिछले महीने ही घोषणा कर दी थी कि कंपनी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लाने को तैयार है और नए साल की शुरूआत में ही इस डिवाईस को टेक मंच पर पेश कर देगी। Realme चाइना के सीएमओ Xu Qi Chase ने ब्रांड के 5G फोन के नाम से भी पर्दा उठा चुकी है और इस डिवाईस को Realme X50 नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। फोन का नाम बताने के साथ ही कंपनी अधिकारी की ओर से फोन के डिजाईन और 5जी मॉडम का भी खुलासा कर दिया गया था। वहीं अब Realme X50 के चिपसेट की जानकारी भी आधिकारिक तौर पर सामने आ गई है।
Realme X50 को लेकर Xu Qi Chase ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेइबो पर एक पोस्ट की है जिसमें फोन में मौजूद चिपसेट की जानकारी दी गई है। इस फोटो टीज़र में सीएमओ ने बताया है कि Realme X50 को क्वॉलकॉम के लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 765G पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में OPPO ने भी यह खुलासा किया था कि कंपनी के Reno 3 स्मार्टफोन को भी इसी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट के साथ बाजार में उतारा जाएगा और यह स्मार्टफोन 26 दिसंबर को टेक मंच पर लॉन्च होगा। वहीं Redmi K30 स्मार्टफोन भी कल इसी चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है।
Realme X50
रियलमी के पहले 5G फोन Realme X50 की ही बात करें तो कंपनी के अनुसार यह फोन डुअल मॉडल 5जी सपोर्ट (SA/NSA) से लैस होगा जो सब-6गीगाहर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी पर काम करेगा। वहीं Realme X50 की फोटो से यह भी पता चला है कि Realme X50 को कंपनी द्वारा डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक के अनुसार इस फोन में 6.44 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
लीक के मुताबिक Realme X50 5G क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 लेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही पोर्टेट लेंस होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे।
Realme X50 में पावर बैकअप के लिए सुपर VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी 4,500एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि यह फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा। लीक की मानें तो Realme X50 5G फोन तीन वेरिएंट्स में दस्तक देगा और इनमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी के बेस वेरिएंट के साथ ही 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी मैमोरी शामिल होगी। बहरहाल Realme X50 5G फोन कब तक मार्केट में दस्तक देगा, इसके लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।




















