
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी 25 मई को अपनी घरेलू मार्केट चीन में एक इवेंट का आोजन करने वाली है। इस इवेंट में 8 नए प्रोडक्ट को पेश किया जाएगा। वहीं, इन्ही प्रोडक्ट में से एक Realme X50 Pro Player Edition भी होगा जो कि 25 मई को लॉन्च होगा। वहीं, अब लॉन्च से पहले कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि आगामी रियलमी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, LPDDR5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज से लैस होगा। दूसरी ओर इस फोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। इसके अलावा एक जाने-माने टिप्सटर ने रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन की कथित कीमत और कैमरा की जानकारी दी है।
कीमत
कथित स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Realme X50 Pro 5G की तुलना रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन फोन में में थोड़े कमज़ोर कैमरे स्पेसिफिकेशन्स होंगे। टिप्सटर की माने तो टिप्सटर ने दावा किया है कि Realme X50 Pro Player Edition के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 32,000 रुपए) है। इसे भी पढ़ें: Realme TV का प्रोडक्ट पेज हुआ लाईव, देखें फोटो और फीचर्स, 25 मई को होगी कीमत की घोषणा
Realme X50 Pro Player Edition की स्पेसिफिकेशन्स
बता दें कि कुछ समय पहले ही Realme ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो द्वारा पुष्टि हुई थी कि Reame X50 Pro Player Edition स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह कैमरा सेटअप Realme X50 Pro 5G जैसा ही होगा, जो कि भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था। अब नए पोस्ट के जरिए रियलमी ने पुष्टि की है कि रियलमी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर LPDDR5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज से लैस होगा। दूसरी, जानकारी सामने आई है कि फोन 5जी सपोर्ट और वाई-फाई 6 के साथ आएगा।
टेना पर यह फोन मॉडल नंबर RMX2072 के साथ स्पॉट। इसी मॉडल नंबर के साथ फोन पहले भी देखा गया था, जिसे रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन माना जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार रियलमी फोन रेड, डार्क ब्लैक और सिल्वर व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। फोन में 6.44 इंच का एमोलेड डिसप्ले दिया जाएगा, फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। इसके अलावा यह फोन 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम और 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। वहीं, माना जा रहा है कि रियलमी फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करेगा। इसे भी पढ़ें: Realme 6 की 5 कमियां, जिन्हें जानना है जरूरी
TENAA की वेबसाइट पर यह भी जानकारी मिली है कि रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डाइमेंशन 159.0×74.2×8.9एमएम का होगा। वहीं, फोन की बैटरी 2,055 एमएएच की होगी।
दमदार कैमरा
जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station ने बताया है कि यह फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन में सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ दो अन्य 2 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे। फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जो कि 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा टिप्सटर ने यह भी कहा है कि इस फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।



















